AIN NEWS 1 : मुरादाबाद में एक अजब गजब प्रेम कहानी का फैसला पुलिस थाने में हुआ। एक युवती अपने प्रेमी के साथ ही निकाह करने पर अड़ी थी। परिवार वालों ने काफ़ी समझाया लेकिन बात नहीं बनी। युवती ने कह दिया, निकाह करूंगी तो केवल प्रेमी के साथ। जबरदस्ती की तो बिलकुल भी अच्छा नहीं होगा। युवती की इस धमकी पर मामला पुलिस के पास पहुंचा। जहां पंचायत के बाद सभी की रजामंदी से निकाह कराने का फैसला हुआ।
अब एक महीने बाद दुबई से आकर निकाह करेगा युवक
पुलिस के सामने ही दोनों परिवार के लोग प्रेमी के साथ निकाह कराने के लिए राजी भी हो गए। लेकिन, वह लड़का दुबई में नौकरी करता है। इस पर तय यह हुआ कि वह एक महीने बाद युवक आकर प्रेमिका से निकाह करके उसे अपनी दुल्हन बनाकर अपने साथ विदा कराकर ले जाएगा।
वह प्रेमी से निकाह की जिद पर अड़ी
मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा क्षेत्र के पल्लूपुरा मिलक गांव निवासी युवती का पड़ोसी जिले सम्भल की सीमा के थाना असमोली थाना क्षेत्र के गांव रतुपुर निवासी युवक से प्रेम प्रसंग काफ़ी समय से चल रहा था। सोमवार को युवती ने अपने स्वजन से अपनी पंसद के युवक से निकाह कराने की जिद की। किसी और से निकाह करने पर उसने धमकाया
कहा है कि वह उससे प्रेम करती है। निकाह भी उसी से ही करेगी। किसी और से निकाह किया तो बिलकुल अच्छा नहीं होगा। ये बात सुनकर स्वजन काफ़ी हैरान थे। माता-पिता ने युवती को काफी डांट फटकार भी लगाई। लेकिन, वह अपना फैसला बदलने के लिए बिलकुल भी तैयार नहीं हुई। युवती गुस्से में आकर घर से थाने आ गयी।
और दो घंटे तक पुलिस थाने में चली पंचायत
युवती ने पुलिस को यह पूरी घटना के बारे में बताया। पुलिस ने फोन करके युवती के स्वजन को भी थाने बुला लिया। उसके बाद युवक के स्वजन को भी बुलाया। युवक के स्वजन निकाह के नाम पर आनाकानी करने लगे। दो घंटे के बाद मुकदमे के डर से युवक स्वजन निकाह करने के लिए राजी हो गए। वह युवक दुबई में करता है नौकरी इसके बाद पंचायत में मामला सुलट गया। बताया जा रहा है कि युवक दुबई में ही नौकरी करता है। युवक के स्वजन ने जल्द ही उसे दुबई से बुलाकर प्रेमिका से निकाह कराने का वादा सभी के सामने किया है।