AIN NEWS 1: बारिश में भीगते राहुल गांधी की तस्वीरों को कांग्रेस की आईटी सेल ने खूब वायरल किया। रही सही कसर मोदी विरोधियों ने पूरी कर दी। वहीं न्यूट्रल लोगों ने कहा कि इसमें राहुल की तारीफ से ज्यादा तारीफ तो फोटो खींचने वाले कैमरामैन की बनती है। वैसे ये बात सही भी है कि अगर आप गौर से देखें तो समझ जाएंगे कैसे बारिश की बूंदे भी इस फोटो में एकदम स्पष्ट दिख रही हैं। ऐसा अमूमन बारिश में होता नहीं है कि बूंदें इतनी साफ दिखाई दें। कहा तो ये भी जा रहा है कि इसमें एडिटिंग करके कलरिंग तक की गई है जिससे राहुल एकदम बारिश में भीगते हुए नजर आएं। इस तस्वीर की पोल तो फोटोग्राफी के जानकार खोल रहे हैं।
*मां के पैरों में झुके राहुल की फोटो हुई वायरल*
लेकिन इसके बाद आई मां सोनिया के पैर में झुके हुए राहुल की फोटो। इस फोटो में वो उनकी चप्पल सही करते दिख रहे हैं। इसके बाद तमाम लोगों ने राहुल को संस्कारी और मातृभक्त करार दे दिया। मोदी विरोधी तुरंत उनकी तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उनकी तारीफों के पुल बांधने लगे। लेकिन यहीं पर सोशल मीडिया यूजर्स ने राहुल गांधी की कुछ पुरानी और नई तस्वीरों से उनको निशाने पर ले लिया। सोशल मीडिया यूजर्स ने राहुल की पुराने दौरों की फोटो खोज निकाली जिनमें बड़े बुजर्ग आदमी और औरतें राहुल गांधी के पैर छू रहे हैं और राहुल किसी को भी ऐसा करने से नहीं रोक रहे हैं। एक तस्वीर में तो एक बेहद बुजुर्ग महिला राहुल के पैरों में गिर रही हैं। राहुल उन्हें रोकते भी नजर आ रहे हैं लेकिन लग रहा है कि आधे अधूरे मन से वो ऐसा कर रहे हैं। वहीं एक और तस्वीर में राहुल के पैरों में एक उम्रदराज व्यक्ति झुका हुआ है और राहुल उसे रोकने की जगह बाकायदा आशीर्वाद दे रहे हैं।
*कांग्रेस नेता राहुल की चप्पल उठाए घूम रहे हैं*
एक फोटो में राहुल गांधी किसी बाढ़ग्रस्त इलाके में दौरा करने गए हैं। यहां पर बारिश तो नहीं हो रही लेकिन बारिश के बाद का पानी भरा हुआ है। इस बार राहुल इस पानी में मय चप्पल के घुसने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं। यहां तक की अपनी चप्पलें भी वो खुद उठाने में शरमा गए हैं। साथ चल रहे कांग्रेस के एक दूसरे नेता उनकी चप्पलों को सम्मान के साथ उठाकर चल रहे हैं।
*वीडियो भी हो रही है वायरल*
इसके बाद लोगों ने खुजली करते राहुल की भारत जोड़ो की एक वीडियो भी वायरल कर दी है। गर्मी से परेशान राहुल यहां पर चलते चलते अपनी पैंट में हाथ डालकर खुजली करते नजर आ रहे हैं। हालांकि ये तो एक सामान्य सा वीडियो है लेकिन ट्रोलिंग के नाम पर इसको भी खूब वायरल किया जा रहा है।