किसान ने अजमाई एक नई ट्रेंच तकनीक,16 फीट लंबा उगा दिया गन्ना, जड़ें गहरी होने से ज्यादा फायदा

0
666

AIN NEWS 1 मेरठ: बता दें उत्तर प्रदेश के मेरठ में ही गन्ना उत्पादक चंद्रहास की फसल शहर में काफ़ी चर्चा का विषय बनी हुई है। चंद्रहास के खेत में सामान्य 5 से 7 फीट लंबे गन्ने के बजाय लगभग 16 फीट के गन्ने उगे हैं। असामान्य रूप से लंबी गन्ने की फसल का मतलब किसान की आय में काफ़ी ज्यादा वृद्धि है।

खबरों के माध्यम से हमसे जुड़ने के लिए आज ही चैनेल को सब्सक्राइब,लाइक,कमेंट्स और शेयर अवश्य करें। नये अपडेट के लिये बेल आइकन दबाना ना भूलें।

कवरेज और विज्ञापन के लिए संपर्क करें।
8510870100 वाट्स एप पर।

 

उन्होंने कहा, मैंने इस साल ट्रेंच तकनीक का इस्तेमाल किया और उपज असाधारण रूप से काफ़ी अच्छी रही है। उन्होंने कहा कि चूंकि पौधे की जड़ें ज्यादा गहरी हो गई हैं, इसलिए उनकी ऊंचाई भी बढ़ गई है। जिला गन्ना अधिकारी दुष्यंत ने कहा कि इस ट्रेंच तकनीक गन्ने की खेती में क्रांति ला सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here