उत्तर प्रदेश 112 की सवेरा योजना में 15 अक्तूबर तक पंजीकरण कर सकते हैं वरिष्ठ नागरिक

0
288

AIN NEWS 1: बता दें यूपी 112 की सवेरा योजना में बुजुर्ग 15 अक्तूबर तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं। इसके लिए डीजीपी की ओर से सभी जिलों के अफसरों को निर्देश अब जारी किए गए हैं। इस योजना में पंजीकृत बुजुर्गों को किसी भी तरह की आपात मदद कम से कम समय में मिलने में आसानी होती है।

 

पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि यूपी 112 में अब तक इस योजना के तहत साढ़े सात लाख से अधिक बुजुर्गों को पंजीकृत किया भी जा चुका है। अब सात अक्तूबर से 15 अक्तूबर का विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक बुजुर्गों को इस सेवा से जोड़ने का प्रयास भी किया जा रहा है। बुजुर्ग अपना रजिस्ट्रेशन 112 नंबर पर फोन काल करके या किसी भी नजदीकी थाने में जाकर कराना होगा।पंजीकृत बुजुर्ग द्वारा काल करने पर बुजुर्ग को केवल अपनी समस्या ही बतानी होती है। बुजुर्ग की बाकी डिटेल तो पहले से दर्ज होती है, इस लिए बाकी जानकारी लेने वाले समय की ही बचत होती है। इसके अलावा बीट के पुलिस कर्मी व पीआरवी के पुलिस कर्मी पंजीकृत वरिष्ठ जनों की समस्या के निराकरण के लिए नियमित भेंट करते रहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here