AIN NEWS 1: बता दें हाइवे से 17 मीटर अंदर तक हो रहे अवैध निर्माण व अतिक्रमण पर मंगलवार को टोल कंपनी का बुलडोजर गरजा। कार्रवाई के दौरान एक स्कूल व कई दुकानों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हुई। साथ ही हाइवे किनारे रखे खोखो को भी हटाया गया। भाकियू के जिला सचिव प्रशांत चौधरी ने विरोध किया। हालांकि अधिकारियों ने कार्रवाई नहीं रोकी। देर शाम तक ध्वस्तीकरण की कार्रवाई चली।
हाइवे किनारे लगातार अवैध रूप से निर्माण व अतिक्रमण की टोल कंपनी को लगातार काफ़ी शिकायत मिल रही थी। सकौती के ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए आए दिन होने वाले हादसों का जिम्मेदार अवैध निर्माण व अतिक्रमण को ही बताया। इस पर मंगलवार सुबह 11 बजे टोल मैनेजर प्रदीप चौधरी, मेंटिनेंस मैनेजर राणा प्रताप सिंह के नेतृत्व में पल्लवपुरम पुलिस, दौराला पुलिस व पीएसी बल सब साथ मे सकौती पहुंचा।टीम ने बुलडोजर से अवैध रूप से हुए निर्माण को ध्वस्तीकरण करने के निर्देश दे दिए।
जिस पर बुलडोजर ने सकौती स्थित सूरजमल स्कूल पर भी ध्वस्तीकरण की अपनी कार्रवाई की। सूरजमल स्कूल पर हाइवे से 17 मीटर अंदर तक ध्वतीकरण किया गया। स्कूल में बच्चों की परीक्षा चलने के कारण एक बुलडोजर से ही कार्रवाई की गई। लेकिन जैसे ही बच्चों की छुट्टी हुई तो दूसरे बुलडोजर को भी बुलाकर कार्रवाई पूरी की गई।टीम ने हाइवे किनारे अवैध रूप से बनी दुकाने भी तोड़ दीं। साथ ही खोखा व छप्पर डालकर किए गए अतिक्रमण को भी वहा से हटाया गया। हालाकि कार्रवाई के दौरान भारतीय किसान यूनियन के जिला सचिव प्रशांत चौधरी मौके पर पहुंचे।इस दौरान उनकी मेंटिनेंस मैनेजर राणा प्रताप सिंह से काफ़ी बहस हुई।
लेकीन अधिकारियों ने कार्रवाई को नहीं रोका। जिस पर वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ डिवाइडर पर धरना देकर बैठ गए। लेकिन, टोल की कार्रवाई निरंतर चलती रही।टोल अधिकाारियों का कहना है कि स्कूल के सामने हाइवे पर कट खुला हुआ है। यात्री स्कूल के सामने बस व टैंपों मेें सवार होकर जाते थो। इस दौरान हाइवे पर जगह भी कम रहती थी और हादसे की संभावना बनी रहती थी। यह स्कूल हाइवे किनारे अवैैध रूप से बना हुआ था। जिसे 17 मीटर अंदर तक तोड़ा गया। देर शाम तक टोल कंपनी ने हाइवेे पर अवैध निर्माण व अतिक्रमण पर कार्रवाई की।