1.हनुमान जी को घर खाली करने का रेलवे ने दिया नोटिस
2.जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप लगाकर मंदिर हटाने का नोटिस
3.रेलवे ने 10 दिनों में हनुमान जी को जमीन खाली करने के लिए कहा
AIN NEWS 1: झारखंड के धनबाद में रेलवे ने हनुमान जी को मंदिर खाली करने का नोटिस दिया है। पूर्व मध्य रेलवे ने मंगलवार शाम को मंदिर के बाहर ये नोटिस लगाया है। नोटिस हनुमानजी के नाम से है और इसमें लिखा है कि आपका मंदिर रेलवे की जमीन पर है जो अवैध कब्जा है। नोटिस मिलने के 10 दिनों के अंदर मंदिर हटाकर जमीन खाली कराने के लिए कहा गया है। ऐसा ना करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
मंदिर के साथ ही अवैध झुग्गी-झोपड़ियों को भी खाली करने का नोटिस
ये पूरा मामला धनबाद के बेकारबांध क्षेत्र का है। खटीक बस्ती में रेलवे ने जमीन खाली करवाने का नोटिस लगाया है। रेलवे ने हनुमान मंदिर के साथ ही आसपास की अवैध झुग्गी-झोपड़ियों को भी हटाने के लिए कहा है।
रेलवे ने हनुमान जी का नाम लिखने पर कहा ‘गलती हो गई’
धनबाद रेल मंडल के सीनियर सेक्शन इंजीनियर एस के चौधरी ने इसे मानवीय भूल बताते हुए कहा है कि नोटिस में गलती से हनुमान जी का नाम लिख दिया गया है और इसे ठीक किया जाएगा। साथ ही आगे से इस तरह की गलती ना दोहराई जाए इसका भी ध्यान रखने का उन्होंने भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि किसी की भावनाओं को आहत करना विभाग की मंशा नहीं है। हमें केवल जमीन से अतिक्रमण हटाना है।
खटीक बस्ती में बरसों से रह रहे हैं लोग
बेकारबांध के खटीक मोहल्ले में दो दशक से लोग रेलवे की जमीन पर रहते हैं। खटीक समुदाय के ये लोग उत्तर प्रदेश से आए हैं। यहां पर झुग्गी-झोपड़ी बनाकर बरसों से पानी, फल, मछली, सब्जी समेत दूसरे छोटे-छोटे काम धंधे करते हैं। रेलवे की टीम ने मोहल्ले में सभी घरों को अवैध कब्जा बताते हुए इन्हें खाली करने का नोटिस लगाया है। सभी घरों को उनके नाम से दीवार पर नोटिस चिपकाया गया है। इस इलाके में 300 से ज्यादा परिवार रहते हैं।