Thursday, December 26, 2024

3 घंटे बाद ही `मां` बन गई ,नई नवेली दुल्हन, डॉक्टर्स देने लगे मुबारक बात बेटा होने की

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

AIN NEWS 1 : मेरी शादी करवाओ, मेरी शादी करवाओ…गोविंदा का यह गाना तो आपने कई बार सुना होगा और हो सकता है कि जमकर इसपर कुछ ने तो ठुमके भी लगाए हो लेकिन शादी के तुरंत बाद अगर कुछ हैरान करना वाली घटना हो जाए तो उसके बारे में जानकर आपका क्या रिएक्शन होगा?

जी हां, अब तक आपने अपने आस-पड़ोस में चट मंगनी, पट ब्याह के किस्से तो खूब देखे सुने होंगे लेकिन कहीं पर भी चट ब्याह, पट बच्चा वाला सीन क्या देखा है आपने नही यह सीन आपने शायद ही देखा हो या फिर सुना हो. हैरान हो गए न…लेकिन हम सच कह रहे हैं यह हकीकत है.

आज हम आपको ऐसी ही खबर बताएंगे

जिसमें शादी के महज तीन घंटे के बाद ही एक दुल्हन मां बन गई और बच्चे को जन्म दिया.जानकारी के मुताबिक, हैरान करने वाली यह घटना उत्तर प्रदेश से ही जुड़ी है. यह वाकया असमोली थाना क्षेत्र के गांव रतूपुरा का है. तो हुआ दरअसल कुछ यूं कि बीते 1 अक्टूबर को एक युवती इसी गांव में रहने वाले अपने प्रेमी के घर में जबरन घुस गई थी. सबने बहुत कोशिश की लेकिन वह बाहर नहीं निकली. जब लोग काफ़ी परेशान हो गए तो उन्होंने वहा पुलिस को बुला लिया. युवती की जिद थी कि अगर वह निकाह करेगी तो अपने उसी प्रेमी से वरना वह कहीं और नहीं जाएगी.

मुख्तार अंसारी पर कसता शिकंजा, लुकआउट के बाद ईडी खंगाल रहीं कंपनियां

इसके बाद बेचारी पुलिस युवती और उसके प्रेमी दोनों को ही थाने उठा ले गई. पुलिस ने उसके प्रेमी को निकाह के लिए राजी किया. पुलिस की मौजूदगी में दोनों का निकाह भी करवाकर घर भेज दिया गया. घर पहुंचने के 3 घंटे के बाद ही नई दुल्हन बनी युवती के पेट में दर्द होने लगा तो परजिन तुरंत उसे अस्पताल ले गए. यहां उसने एक सुंदर स्वस्थ से बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद तो लड़के के परिजनों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा.

उनका लंबे समय से था अफेयर

निकाह के महज तीन घंटे के बाद दुल्हन के मां बनने के बारे में पढ़कर हर कोई हैरान तो हो रहा है लेकिन यहां आपको बता दें कि युवती और उसके प्रेमी का लंबे समय से अफेयर था. प्रेमी ब्याह के नाम पर उससे कई बार शारीरिक संबंध भी बना चुका था. इससे ही वह प्रेग्नेंट हो गई थी. जब उसने अपने मां-बाप से यह सब बताया तो वह उसे लड़के के घर लेकर पहुंच गए. वह उससे शादी का दबाव भी बनाने लगे.लेकिन प्रेमी ने मना कर दिया. इसके चलते उसके घर पर ही काफ़ी हंगामा शुरू हो गया. युवती का कहना था कि वह उसी से शादी करेगी. किसी तरह पुलिस प्रेमी-प्रेमिका को समझा-बुझाकर मढ़न चौकी थाने ले गई और रजामंदी से दोनों का निकाह करवा दिया.

कोरोना ओमिक्रोन के एक नए सब वैरिएंट के सामने आने के बाद बढ़ी सरकार की चिंता, सभी को मास्‍क पहनने के लिए गाइडलाइन जारी

वहीं, कुछ देर बाद जैसे ही घरवाले नई नवेली दुल्हन को घर ले गए, उसे पेट में पीड़ा होने लगी. आनन-फानन में परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र असमोली ले गए. यहां उसने एक बेटे को जन्म दिया. जानकारी के मुताबिक, दोनों ही ठीक है. यह खबर आग की तरह कई जगहों पर चर्चा का विषय बनी हुई है.

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads