AIN NEWS 1: ICC T20 वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मैच में ही पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। खास तौर से पेसर अर्शदीप सिंह ने तो पाकिस्तानी बल्लेबाजी की कमर ही तोड़ कर रख दी। उन्होंने अपने चार ओवर में 32 रन देकर तीन धाकड़ बल्लेबाजों को पैवेलियन का रास्ता दिखाया। अर्शदीप ने पाक टीम की बैटिंग की बैकबोन कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के अलावा उस खिलाड़ी को भी आउट किया जो गप्पेबाजी में सबसे आगे है। यहां हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के पावर हिटर माने जाने वाले आसिफ अली।
प्रैक्टिस ग्राउंड पर आसिफ अली ने प्रतिदिन 150 छक्के मारने का दावा किया
अर्शदीप ने आसिफ अली को तब आउट किया जब उन्होंने तीन गेंद खेलकर महज 2 रन ही बनाए थे। आउट होते ही आसिफ सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे। इसकी वजह है कि आसिफ अली ने एशिया कप के दौरान दावा किया था कि वो रोज 150 छक्के लगाते हैं। अब उनके इसी बयान के आधार पर सोशल मीडिया पर उनकी खिंचाई हो रही है।
सोशल मीडिया पर आसिफ अली को लेकर रिएक्शन की बाढ़
साद सादिक नाम के यूजर ने लिखा, आसिफ अली प्रैक्टिस के दौरान 150 छक्के मारते हैं और मैच में भी ऐसा करने की कोशिश करते हैं लेकिन लोगों को पता होना चाहिए कि मैच की बॉलिंग और नेट प्रैक्टि्स में अंतर होता है।
आसिफ को अली को 15वें बार देखा और फिर निराशा हुई।
रोजाना 150 छक्के मारने वाले आसिफ अली ने इस साल 15 पारियों में केवल 5 छक्के लगाए हैं। सोशल मीडिया पर आसिफ अली को लेकर रिएक्शन की बाढ़ सी आ गई है।
भारत के गेंदबाजों ने नहीं दिया मौका
पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। टीम के इस फैसले को सही साबित करते हुए अर्शदीप ने दमदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद मध्य के ओवरों में हार्दिक पांड्या ने रही सही कसर पूरी कर दी। अर्शदीप के अलावा हार्दिक ने भी मैच में तीन विकेट लिए। वहीं मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार को एक-एक विकेट मिला। आखिर में विराट कोहली की शानदार पारी की बदौलत भारत ने ये मैच पाकिस्तान की मुट्ठी से छीन लिया।