AIN NEWS 1: भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के पहले हिंदू प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। मंगलवार को उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। ऋषि के सियासी करियर की तरह उनकी लव स्टोरी भी बेहद सफल रही है। दोनों की प्रेम कहानी बहुत पुरानी है। इस युगल की शादी को अब 10 साल से भी ज्यादा बीत गए हैं। ऑक्सफोर्ड में अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद जब वह एमबीए करने कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी पहुंचे तो वहां पर सुनक की मुलाकात इंफोसिस के फाउंडर एन आर नारायणमूर्ति की बेटी अक्षता से हुई।
अक्षता को लेकर दीवानगी की हद पार की!
अक्षता पर ऋषि सुनक इस कदर लट्टू थे कि उन्होंने उनके साथ क्लास करने के लिए कई दफा अपनी क्लास के समय को भी बदल लिया। अपनी प्रेम कहानी के बारे में ऋषि कहते हैं कि उनकी हाइट केवल साढे 5 फीट थी जबकि अक्षता लंबी थी। लेकिन सच्चे प्रेम के आगे कायनात भी प्रेमियों की सच्ची फीलिंग्स को पिरोने के लिए अपना रुख बदल लेती है। ऐसे में अक्षता के लिए केवल हाई हील वाली सैंडल पहनने बंद करने का फैसला कौन सा मुश्किल था। ऋषि सुनक ने इसके लिए कहा था कि मैं अविश्वसनीय रूप से इसके लिए अक्षता का आभारी हूं कि 18 साल पहले उन्होंने ऊंची हिल वाली सैंडल पहनना छोड़ने का फैसला किया।
ऋषि को लेकर क्या था नारायणमूर्ति का रिएक्शन?
एन आर नारायणमूर्ति और ऋषि सुनक की पहली भेंट बेंगलुरु में हुई थी। इस मीटिंग के बाद उन्होंने पहले अपनी बेटी को एक चिट्ठी लिखी। उस में उन्होंने कहा था कि जब मैं ऋषि से मिला तो उनमें वह सब कुछ पाया जो आपने बताया था। वह मुझे शानदार, सुंदर और सबसे महत्वपूर्ण ईमानदार शख्सियत लगे। मुझे यह बात समझ में आ गई कि आपने उनको अपना दिल क्यों चुराने दिया।
2009 में बैंगलोर में ऋषि-अक्षिता की शादी
2009 में बैंगलोर के चामराजा कल्याण मंडप में एक सामान्य से समारोह में ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति की शादी हुई। रिसेप्शन का आयोजन लीला पैलेस होटल में किया गया। रिसेप्शन समारोह में अजीम प्रेमजी, किरण मजूमदार-शॉ, अनिल कुंबले, नंदन एम नीलेकणी, कैप्टन जीआर गोपीनाथ, प्रकाश पादुकोण, सैयद किरमानी और गिरीश कर्नाड जैसी कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं।
शाही स्टाइल में रहते हैं ऋषि सुनक
ऑक्सफोर्ड के बाद ऋषि ने गोल्डमैन सैक्स में नौकरी की। इसके बाद उन्होंने अपने माता-पिता की सहायता से दक्षिण केंसिंग्टन में 2.1 लाख पाउंड में एक फ्लैट खरीदा। उनके पास अभी 55 लाख पाउंड का एक पेंटहाउस है। यहां से प्रशांत महासागर के मनोहर नजारा दिखाई देता है। इस पेंटहाउस में वह केवल अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने जाते हैं। इसके अलावा वह एक अत्याधुनिक जिम, स्विमिंग पूल और टेनिस कोर्ट के भी मालिक हैं। उनके ड्रेसको लेकर भी ब्रिटेन की राजनीति में खूब चर्चे होते रहते हैं।