AIN NEWS 1 गौतमबुध नगर: ग्रेटर नोएडा थाना बिसरख क्षेत्र में vvip सोसाइटी में एक लड़की के आठवीं मंजिल से गिरने से हुई मौत। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची ।पीड़ित परिवार का कहना है कि हमारी लड़की के साथ कुछ गलत हुआ उसके बाद इसको छत से फेंक दिया गया लड़की के कपड़े भी फटे हैं ।पीछे से टॉप फटा है ।दोनों साइड से जींस फटी है पीड़ित लड़की के माता-पिता का कहना है कि हमारी बेटी के साथ गलत किया फिर उसको मार दिया गया हम न्याय चाहते हैं दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो पीड़ित हंगामा कर रहे हैं लड़की की बॉडी को लेकर ।