पटाखे के लिए बारुद कूटते समय हुआ बड़ा विस्फोट, एक युवक के उड़े चीथड़े।

0
546

दिवाली के दिन एक बड़ा हादसा हो गया है ये हादसा उत्तर प्रदेश के बदायूं की है जहां पर दिवाली के देसी पटाखा बनाने के लिए गंधक व और पोटाश मिलाकर उसे कूटते समय अचानक से विस्फोट हो गया और विस्फोट से एक युवक के चीथड़े पूरी तरह से उड़ गए और फिर चारों तरफ खून ही खून नजर आया। विस्फोट इतना ज्यादा भयानक था कि आप दूर दूर अंजादा भी लगा सकते हो भयानक आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से निकलकर अपनी-अपनी छतों पर आ गए और फिर लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचायाजहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

क्या है पूरा मामला

आपको बता ये हादसा सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के नवादा इलाके में रविवार शाम को हुआ। हर्षपुत्र रविकांत 18 साल घर की छत पर गंधक व पोटाश मिलकर बारूद बनाने को उसे कूट रहा था। इसी दौरान हुए विस्फोट में हर्ष बुरी तरह जख्मी हो गया। धमाके की आवाज सुनकर घर पर मौजूद लोग छत पर पहुंचे तो उसे उठाकर अस्पताल ले गये।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके मुआयना किया और परिजनों से जानकारी ली। त्योहार के दिन युवक की मौत से परिवार में कोहरा मचा हुआ है। मृत युवक के पूरे परिवार शोक मे रह गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here