बता दे आपको आज दिवाली है और लोग जश्न बना रहे है और आज ही यानी कि रविवार को सुबह के समय एक कबाड़ के गोदाम में आग लग गई. यह मामला यूपी को गाजियाबाद का बताया जा रहा है जहा पर आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 2 गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया फिलहाल अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं. आपको बता दें कि, दमकल विभाग ने दिवाली पर आग लगने की आशंका वाले 10 क्षेत्रों की पहचान की थी और संबंधित पुलिस स्टेशनों पर फायर टेंडर आवंटित किए हैं. इनमें खोड़ा, इंदिरापुरम, वैशाली, विजय नगर, क्रॉसिंग रिपब्लिक, लोनी और एएलटी सेंटर जैसे आबादी वाले क्षेत्र और मोदीनगर और मुरादनगर जैसे बाहरी आवासीय क्षेत्र शामिल हैं. पुलिस को आंशका है कि दिवाली पर यहां आग लग सकते है. क्योकि इन इलाको मे आग लगने की खबर ज्यादा आती है।
#WATCH | UP: A massive fire broke out in a scrap warehouse in Ghaziabad, early today. Two fire tenders reached the spot. No casualties have been reported. Further details awaited. pic.twitter.com/xB1qyjEZBx
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 12, 2023
मेरठ में भी आग लगने से लाखों का हुआ नुकसान
आपको बता दे इससे पहले यूपी के मेरठ जिले के नौचंदी थाना क्षेत्र में ढबाई नगर में स्थित एक कपड़े के कारखाने में शनिवार देर शाम को भीषण आग लग गई थी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. कारखाने में कपड़े के सामान का भंडार था, जिसके बाद कुछ ही देर में आग ने भयावह रूप ले लियय और इस से काफी ज्यादा नुकसान भी हो गया है. आग पर काबू पाने के लिए लगभग आधा दर्जन दमकल गाड़ियों को लगाया गया और आग पर पूरी तरह से काबू पाने में उन्हें दो से तीन घंटे लग गए. घटना शनिवार देर शाम करीब सात बजे की है. हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली, लेकिन कारखाने में रखे करीब 50 लाख रुपये के सामान के पूरी तरह जल गए.
डीएफएसओ आशुतोष कुमार ने दी जानकारी
बता दे इसके ऊपर अग्निशमन अधिकारी डीएफएसओ आशुतोष कुमार ने बताया कि यह शॉर्ट-सर्किट का मामला लग रहा है. उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच करेगी, उसके बाद ही आग लगने के सटीक कारण का पता चल सकेगा. गनीमत है कि आग उस समय लगी, जब कारखाने में कोई नहीं था.