Wednesday, January 22, 2025

दिवाली के दिन कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची।

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

बता दे आपको आज दिवाली है और लोग जश्न बना रहे है और आज ही यानी कि रविवार को सुबह के समय एक कबाड़ के गोदाम में आग लग गई. यह मामला यूपी को गाजियाबाद का बताया जा रहा है जहा पर आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 2 गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया फिलहाल अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं. आपको बता दें कि, दमकल विभाग ने दिवाली पर आग लगने की आशंका वाले 10 क्षेत्रों की पहचान की थी और संबंधित पुलिस स्टेशनों पर फायर टेंडर आवंटित किए हैं. इनमें खोड़ा, इंदिरापुरम, वैशाली, विजय नगर, क्रॉसिंग रिपब्लिक, लोनी और एएलटी सेंटर जैसे आबादी वाले क्षेत्र और मोदीनगर और मुरादनगर जैसे बाहरी आवासीय क्षेत्र शामिल हैं. पुलिस को आंशका है कि दिवाली पर यहां आग लग सकते है. क्योकि इन इलाको मे आग लगने की खबर ज्यादा आती है।

 

मेरठ में भी आग लगने से लाखों का हुआ नुकसान

आपको बता दे इससे पहले यूपी के मेरठ जिले के नौचंदी थाना क्षेत्र में ढबाई नगर में स्थित एक कपड़े के कारखाने में शनिवार देर शाम को भीषण आग लग गई थी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. कारखाने में कपड़े के सामान का भंडार था, जिसके बाद कुछ ही देर में आग ने भयावह रूप ले लियय और इस से काफी ज्यादा नुकसान भी हो गया है. आग पर काबू पाने के लिए लगभग आधा दर्जन दमकल गाड़ियों को लगाया गया और आग पर पूरी तरह से काबू पाने में उन्हें दो से तीन घंटे लग गए. घटना शनिवार देर शाम करीब सात बजे की है. हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली, लेकिन कारखाने में रखे करीब 50 लाख रुपये के सामान के पूरी तरह जल गए.

डीएफएसओ आशुतोष कुमार ने दी जानकारी

बता दे इसके ऊपर अग्निशमन अधिकारी डीएफएसओ  आशुतोष कुमार ने बताया कि यह शॉर्ट-सर्किट का मामला लग रहा है. उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच करेगी, उसके बाद ही आग लगने के सटीक कारण का पता चल सकेगा. गनीमत है कि आग उस समय लगी, जब कारखाने में कोई नहीं था.

- Advertisement -
Ads
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads