चारधाम यात्रा के लिए मात्र पांच दिनों में हुआ रिकॉर्ड 11 लाख लोगो ने कराया रजिस्ट्रेशन…10 मई से शुरू हो रही यात्रा पर बोले सीएम धामी- सुगम चारधाम यात्रा के लिए हम प्रतिबद्ध.

0
446

AIN NEWS 1 देहरादून: उत्तराखंड की चारधाम यात्रा की शुरुआत इस बार 10 मई से होने जा रही है, जिसको लेकर प्रदेश सरकार ने अपनी सभी तैयारियां और तेज कर दी हैं। इसके लिए प्रदेश सरकार के सुनियोजित प्रयासों का ही यह परिणाम है कि केवल पहले पांच दिनों में ही 12 लाख से अधिक श्रद्धालु अभी तक चारधाम यात्रा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। यह पूरा आंकड़ा आने वाले समय में और भी ज्यादा तेजी से बढ़ेगा।

यहां हम आपको बता दें पिछले दो वर्ष में चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में काफ़ी रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है। इसके साथ साथ ही अन्य पर्यटन स्थलों पर भी काफ़ी बड़ी संख्या में पर्यटक रोज़ पहुंच रहे हैं। इस बार भी सुगम और सुरक्षित चारधाम यात्रा हो, यही देश और राज्य सरकार का पूरा प्रयास है।पिछले वर्ष भी कुल 55 लाख श्रद्धालुओं ने किए थे चारधाम के दर्शन-

इससे पूर्व वर्ष 2023 में चारधाम में लगभग 55 लाख श्रद्धालुओं ने अपने दर्शन किए थे। इस बार भी यह आंकड़ा और ज्यादा बढ़ सकता है। इसी वजह से ही यात्रा के लिए तैयारी को अब अंतिम रूप अभी से ही दिया जा रहा है। इस 10 मई को ही यमुनोत्री, गंगोत्री और बाबा केदारनाथ के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। 12 मई को ही भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट भी अब ग्रीष्मकालीन दर्शन के लिए खुलेंगे। 25 मई को हेमकुंड साहिब के भी कपाट खोले दिए जाएंगे।

मात्र पांच दिनों में कुल 12 लाख 48131 पंजीकरण, केदारनाथ के लिए यह सबसे अधिक-चारधाम यात्रा व हेमकुंड साहिब के लिए ही 16 अप्रैल से अब तक कुल 1248131 पंजीकरण हुए हैं। यमुनोत्री के लिए भी 219619, गंगोत्री के लिए भी 231983, केदारनाथ के लिए कुल 422129, बद्रीनाथ के लिए कुल 356716 और हेमकुंड साहिब के लिए भी कुल 17684 पंजीकरण हुए हैं। इसमें से सबसे अधिक केदारनाथ के लिए ही श्रद्धालुओं ने चार लाख 22 हजार 129 पंजीकरण अभी तक कराया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here