AIN NEWS 1 | माई लोकतंत्र फाउंडेशन नोएडा संस्था के तत्वाधान में सनराइज ग्रीन सोसाइटी (इंदिरापुरम) में रेसिडेंट की सेवा के लिए चौथी बार आधार कार्ड शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें नए आधार कार्ड के एनरोलमेंट और पुराने आधार कार्ड के संशोधन की सुविधा उपलब्ध रही, इसी के साथ डाक विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का भी समावेशन स्थानीय लोगों के लिए किए गया जिसमे प्रमुख रूप से सुकन्या समृद्धि, प्रधानमंत्री बीमा आदि योजना की जानकारी दी गई।
सोसाइटी के सचिव सुचित सिंघल ने बताया की शिविर के माध्यम से काफ़ी रेसिडेंट लाभान्वित रहे, जिसके लिए संस्था की और से माय लोकतंत्र की संस्थिपिका आईआरएस श्रीमती स्मिता और उमेश का कैंप के समायोजन के लिए अभिनंदन किया गया और भविष्य में आगे भी जन सुविधा के लिए समान कैंप लगाने का आश्वासन दिया गया। सोसायटी की तरफ़ से अरविंद सिंह , खेम राज और विजयेंद्र सिकरवार ने रेसिडेंट के रूप में इस कैंप का आयोजन किया।