AC Blast Reason: सावधान! अचानक बम की तरह क्यू फट रहा है एसी, जानें ले ये 4 जरूरी बातें?

0
1113

AIN NEWS 1AC Blast Reasons: आज कल इस भीषण गर्मी में केवल एयर कंडीशनर ही आपके पूरे कमरे को ठंडा रखने में मददगार साबित होता है. इसीलिए इन दिनों यह AC ही हर घर की जरूरत बनती भी जा रही है. लेकिन कई सारे लोग इसे चलाने में लापरवाही करते हैं, जिसकी वजह से AC में कई बार धमाका होने का खतरा भी बढ़ जाता है. गर्मी के इस मौसम में ऐसे मामले काफ़ी ज्यादा तेजी से सामने आते हैं. वैसे तो एसी के फटने के कई सारे कारण हो सकते हैं. आइए आज हम, इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं.

इसका रेफ्रिजरेंट लीक होना ही है सबसे बड़ा कारण

यहां हम आपको बता दें रेफ्रिजरेंट का लीक होना, एसी के अचानक फटने की सबसे बड़ी वजह मानी जाती है. रेफ्रिजरेंट उन सभी गैसों को कहते हैं जो रूम को ठंडा रखने का काम करती है. अगर इसकी मशीन की ठीक तरह से मरम्मत नहीं कराई गई, तो ये रेफ्रिजरेंट इसमें लीक हो सकता है. इसके बाद ये गैस इलेक्ट्रिक स्पार्क के संपर्क में आने से एक बड़े धमाके का कारण भी बनती है.

आपके द्वारा खराब मेंटेनेंस की वजह से भी होता है धमाका

खराब मेंटेनेंस भी धमाके के कारण बनता जा रहा है. दरअसल जैसा कि आप जानते है, एसी बहार की हवा को अपने अंदर खींचकर उसे ठंडी हवा के रुप मे बाहर फेंकती है. इस हवा को खींचने के दौरान फिल्टर में कुछ धूल बैठ जाती है. अगर लंबे समय तक आपके एसी की सर्विसिंग नहीं कराई गई तो ये गंदगी वहीं पर जमा होने लगती है. इससे फिल्टर पर काफ़ी दबाव पड़ेगा और कंप्रेसर पर भी लोड काफी ज्यादा बढ़ जाएगा. कंप्रेसर पर पड़ने वाले इस दबाव से धमाका होने का खतरा काफी बढ़ जाता है. ऐसे में अपने एसी को समय समय पर मेंटेनेंस कराने की सलाह दी जाती है.

आपके एसी में धूल या गंदगी ना जाने दें

किसी भी प्रकार से धूल जमा होने से कंडेनसर कॉइल्स पर काफी ज्यादा बुरा असर पड़ता है. ये रेफ्रिजरेंट के साथ मिलकर हवा की गर्मी को ही दूर सकता है. साथ ही अगर इसमें गंदगी बढ़ती है तो ये हीटिंग प्रोसेस में भी रुकावट पैदा करता है. कॉइल के ठीक तरीके से काम ना कर पाने की वजह से आपके एसी के आंतरिक प्रोसेस पर भी असर करता है और जिससे धमाका होने का चांस भी काफी ज्यादा बढ़ जाता है.

लगातार लंबे समय तक एसी के चलाने से बचें

यहां हम आपको बता दें कि लंबे समय तक लगातार एसी चलाना भी काफी ज्यादा खतरनाक साबित होता है.लंबे समय तक चलते रहने से इसका लोड काफ़ी बढ़ जाता है और इसके पार्ट्स भी काफी गर्म हो जाते हैं, जिससे एसी में अचानक धमाका होने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में जरूरी है कि एसी को आप सामान्य तरीके से ही चलाएं और जरूरत ना पड़ने पर इसे बंद भी कर दें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here