अक्सर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी विवादित बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते है कभी सनातन धर्म के बारे में टिप्पणी करते है तो अभी प्रसाद मौर्य ने मां लक्ष्मी पर विवादित टिप्पणी की है. तो इसी के ऊपक काग्रेंस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णान नें मां लक्ष्मी पर विवादित टिप्पणी करने पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कार्रवाई की मांगा की है साथ ही कृष्णान जी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। आपको बता दे आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सपा नेता द्वारा एक दिन पूर्व मां लक्ष्मी पर विवादित बयान देने पर नाराजगी जताई साथ ही उन्होंने कहा कि हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाना आज कल फैशन बन गया है. इस फैशन में सपा नेता सबसे आगे रहते है आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि वह योगी आदित्यनाथ से लिखित में मांग करेंगे कि वह ऐसे बयानबाजी करने पर रोक लगाए और इस तरह के बयान देने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. साथ ही आचार्य ने कहा कि करोड़ो सनातन लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाने का अधिकार किसी को भी नहीं है. किसी भी व्यक्ति के पास अधिकार नही है कि वो सनातन धर्म को उलटा सीधा बोल सके. चाहे वो ऐसे बोल बोलने वाले नेता हो या फिर कोई और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
#WATCH | On SP leader Swami Prasad Maurya's statement on Sanatan Dharma, Congress leader Acharya Pramod Krishnam says, "Swami Prasad Maurya has got piles in his mouth. He needs treatment. I will ask Yogi Adityanath to put a ban on Maurya speaking." pic.twitter.com/Fna22DEdcO
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 13, 2023
स्वामी प्रसाद मौर्य ने लक्ष्मी मां के ऊपर की विवादित टिप्पणी
आपको बता दे कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है, ”दीपोत्सव के अवसर पर अपनी पत्नी का पूजा व सम्मान करते हुए कहा कि पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट व पीठ ही होती है, चार हाथ, आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा ही नहीं हुआ तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है? यदि आप लक्ष्मी देवी की पूजा करना ही चाहते हैं तो अपने घरवाली की पूजा व सम्मान करें जो सही मायने में देवी है क्योंकि आपके घर परिवार का पालन-पोषण, सुख-समृद्धि, खान-पान व देखभाल की जिम्मेदारी बहुत ही निष्ठा के साथ निभाती है।