AIN NEWS 1: खेल भावना और खुद से पहले टीम का क्या महत्व है ये आज भारत-दक्षिण अफ्रीका के मैच में विराट कोहली ने सबको दिखा दिया । लंबे समय से अपनी खराब फॉर्म से जूझने के बाद अब विराट कोहली रंग में लौटने लगे हैं। एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में धुआंधार पारी खेलकर अर्धशतक लगाने के बाद विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी एक हाफ सेंचुरी लगाई थी। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी तीन मैचों की द्विपक्षीय सीरीज में आज फिर कोहली अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गए थे। कोहली आखिरी ओवर तक 49 रन पूरे कर चुके थे। इसके लिए उन्होंने महज 28 गेंद खेली थी। लेकिन 19वें ओवर में जबरदस्त फॉर्म में खेल रहे सूर्यकुमार के रन आउट होने के बाद कोहली ने खुद कमान संभाली ली और इसके बाद कुछ अच्छे शॉट लगाकर 2 चौके लगाए और 49 रन तक पहुंच गए। इस बीच दुसरे छोर पर दिनेश कार्तिक ने कुछ अच्छे शॉट लगाने शुरु कर दिए और भारत को एक मजबूत स्थति
में पहुंचा दिया। पारी के आखिरी ओवर की चौथी बॉल पर कार्तिक ने छक्का लगाया। इसके बाद कार्तिक कोहली के पास गए। यहां दोनों की बातचीत को देखकर आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार्तिक कोहली के पास जाकर उनसे पूछ रहे हैं कि अगली गेंद पर सिंगल लेकर अर्धशतक लगाने के लिए आखिरी गेंद कोहली को दे दूं। लेकिन यहां पर साफ देखा जा सकता है कि कोहली, कार्तिक का हौसला बढ़ाते हुए कह रहे हैं कि आप अच्छा खेल रहे हो, मेरे अर्धशतक की चिंता मत करो और बिंदास खेले। कोहली की इस हौसलाअफजाई और बड़े दिल का कार्तिक ने तुरंत फायदा उठाया और अगली गेंद पर फिर से एक और छक्का लगा दिया। हालांकि इसके बाद आखिरी गेंद पर कार्तिक चूक गए और बाई का एक ही रन ले पाए। इस तरह से कोहली आखिरकार अपना अर्धशतक
पूरा नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने खुद की सोचने से पहले देश की सोची और भारत की पारी को मजबूत बनाने में दूसरे छोर पर खड़े होकर भी योगदान दिया।