AIN NEWS 1 Aligarh: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ महानगर में थाना लोधा एवं रोरावर क्षेत्र में शनिवार को देर शाम पुलिस-प्रशासनिक अफसरों ने कुल तीन होटलों पर अचानक छापा मारा। एक होटल के कमरे में युवक-युवती आपत्तिजनक हालत में पुलिस को मिले। दोनों को ही थाने भेजकर उनसे पूछताछ की जा रही है। इन होटलों में काफ़ी अनियमितताएं भी मिली हैं।एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट के ही निर्देश पर एसीएम प्रथम हीरालाल सैनी, एसडीएम प्रशिक्षु राजकुमार मौर्य के नेतृत्व में एक पुलिस टीम की मदद से खेरेश्वर चौराहा, नादा पुल के पास बने गोपाल जी होटल, गोस्वामी होटल समेत कुल तीन होटलों पर छापा मारा। दो होटलों के अलग-अलग कमरों में जब जांच की गई। लेकिन यहां कुछ भी पुलिस को आपत्तिजनक नहीं मिला।
हा कुछ अनियमितताएं जरूर मिली हैं, जिनसे जुड़े हुए दस्तावेज पुलिस द्वारा कब्जे में ले लिए हैं। होटल गोपाल जी के एक कमरे में युवक-युवती काफ़ी आपत्तिजनक हालत में मिले। जिन्हें वहा पर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। जहां उनसे पूरी तरह से पूछताछ की जा रही है। सिटी मजिस्ट्रेट गौरव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि इन होटलों का संचालन मानकों के अनुरूप नहीं किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि तीनों होटलों के बारे में लंबे समय से कई सारी शिकायतें मिल रही थी। पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर ही इस छापेमारी की कार्रवाई की गई है।