AIN NEWS 1 अम्बेडकर नगर: यूपी के अम्बेडकर नगर की 24 वर्षीय छात्रा श्रेया यादव की दिल्ली के राव आईएएस कोचिंग सेंटर में पानी भरने के हादसे में मौत हो गई। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
श्रेय ने महज दो महीने पहले ही इस कोचिंग सेंटर में दाखिला लिया था। वह दिल्ली के राजेन्द्र नगर में आईएएस की तैयारी कर रही थी। शनिवार शाम को कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में अचानक पानी भर गया, जिससे कई छात्र-छात्राएं फंस गए। जब तक बचाव कार्य शुरू हुआ, तब तक तीन छात्रों की मौत हो चुकी थी, जिनमें श्रेया भी शामिल थी।
श्रेय के परिवार ने उसकी पढ़ाई के लिए मई में उसे दिल्ली भेजा था। वह अम्बेडकर नगर के अकबरपुर कोतवाली इलाके के हासिमपुर बरसावा गांव के रहने वाले राजेन्द्र यादव की बेटी थी। बचपन से ही पढ़ाई में तेज श्रेया ने हाईस्कूल और इंटर के बाद बीएससी और एमएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई की थी। इसके बाद उसने राव कोचिंग सेंटर में दाखिला लिया था और साथ ही मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई भी कर रही थी।
श्रेय के पिता बसखारी बाजार में डेयरी की दुकान चलाते हैं, और उसके चाचा धर्मेंद्र यादव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं। श्रेया की मौत से परिवार में गहरा शोक है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।