उत्तर प्रदेश के दरोगा का एक ऑडियो हुआ वायरल बोले: शाम तक मेरे पास आजा… नहीं तो घर की महिलाओं को भी उठा लाऊंगा?

0
615

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक दरोगा का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी ज्यादा वायरल हो रहा है। इसमें यह दरोगा फोन पर एक युवक को धमकी देता हुआ सुनाई दे रहा है। यह इस यूवक से कहता है कि तू बहुत ही समझदार बन रहा है। आज शाम तक मेरे पास मे चौकी पर आजा, अगर मेरी जांच में लेट हुई तो तेरे घर आ जाऊंगा। मौके पर जो भी मिलेगा उसे ही उठाकर ले आऊंगा।

तेरी पत्नी व महिलाओं को भी उठा कर ले जाऊंगा। इस मामले में डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने जांच के आदेश भी दिए हैं। यह ऑडियो एत्माद्दौला थाने के एक दरोगा का ही बताया जा रहा है। रामबाग निवासी सरोज कुशवाह ने इस पूरे प्रकरण में बताया कि सास ने उन्हें अपने घर से निकाल दिया। इस पर उन्होंने सास के खिलाफ ही उत्पीड़न की शिकायत की थी। इसके साथ ही अपना सामान वापस लेने के लिए एक प्रार्थनापत्र भी दिया। बाद में सास ने भी उनके खिलाफ भी एक प्रार्थनापत्र दिया। इस दौरान आरोप है कि दरोगा वैभव सिंह दूसरे पक्ष से ही मिल गए। वह उनके पति को फोन करके धमकाकर अपने पास मे बुला रहे हैं। वह इनपर राजीनामा करने का दबाव भी बना रहे हैं। दरोगा ने ही पति को फोन किया था। मगर, वह जा नहीं सके थे। इसके बाद से दरोगा ने महिलाओं सहित घर से सभी को उठाकर ले जाने की उन्हे धमकी दी। इस दौरान आरोप है कि दरोगा ने पहले तो सामान वापस दिलाने का भरोसा दिलाया। इस पर उस दरोगा ने उनके पति से जैसा कहा उसने वही किया। लेकीन अब वह दूसरे पक्ष से ही मिल गए हैं। उनके कहने पर अब हमे धमकी दे रहे हैं।

Morning News Brief : NEET पेपर लीक- CBI ने 2 को गिरफ्तार किया; भारत टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में; जियो का रिचार्ज 25% तक महंगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here