AIN NEWS 1: बता दें स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ा है. बिना स्मार्टफोन के हमारे कई काम रुक जाते हैं. दिक्कत तब आती है जब हमारा स्मार्टफोन खो जाता है. लेकिन, आप चोरी हुए फोन को अब आसानी से ट्रैक कर सकते हैं. फोन स्निच ऑफ होने के बाद इसे ट्रैक करने में काफी दिक्कत आती है.
पुलिस ने मारा छापा तो जांच मे पाया, शादी से पहले ही पहुंच गए होटल के बंद कमरे में। https://t.co/rBQHRvC8a0
— 𝐀𝐈𝐍 𝐍𝐄𝐖𝐒 𝟏 (@ainnews1_) November 12, 2022
लेकिन, आप फोन के स्विच ऑफ के बाद भी इसको अब आसानी से ट्रैक किया जा सकता है. इसके लिए आपको एक एंड्रॉयड ऐप की मदद लेनी होगी. इसका पूरा तरीका यहां पर हम बता रहे हैं. लेकिन, आगे बढ़ने से पहले बता दें कि अगर आपका फोन चोरी हो जाए तो सबसे पहले पुलिस में शिकायत ज़रूर दर्ज करवाएं. पुलिस को भी आप फोन ट्रैक करने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं. कई केस में पुलिस फोन को ट्रैक कर इसे सही ऑनर को सौंप देती है. हालांकि, आप पहले से कुछ सेफ्टी टिप्स अपना कर आसानी से अपने फोन को ट्रैक कर सकते हैं. इसके लिए कई ऐसे ऐप्स आसानी से मिल जाएंगे.
जान ले गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है ऐप
हम यहां पर Track it EVEN if it is off की बात कर रहे हैं. इसको एंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. इसकी रेटिंग भी काफी अच्छी है. इसको Hammer Security ने डेवलप किया है. इसका सेटअप प्रोसेस काफी ज्यादा आसान है. ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद इसे ओपन करके कुछ परमिशन दे दें. इसमें एक फीचर डमी स्विच ऑफ और फ्लाइट मोड का भी आता है. इससे फोन को स्विच ऑफ करने के बाद भी वो ऑफ नहीं होगा जबकि चोर को लगेगा की फोन ऑफ हो गया है.
आपको फ़ोन की लोकेशन का चलेगा पता
ये आपके डिवाइस की सारी एक्टिविटी जैसे लोकेशन, जिसके हाथ में फोन है उसकी सेल्फी और दूसरी डिटेल्स भी आपके दिए गए इमरजेंसी नंबर पर सेंड करता रहेगा. ये ऐप फोन की लाइव लोकेशन भी सेंड करता रहता है. इससे इसे ट्रैक करना काफी ज्यादा आसान हो जाता है. अगर आप भी एंड्रॉयड फोन यूज करते हैं तो ये आपके लिए काफी ज्यादा काम का ऐप है. इसको गूगल प्ले स्टोर काफी बढ़िया रेटिंग भी दी गई हैं. फोन चोरी होने की स्थिति में ये आपके काफी काम आएगा. ऐसे में आप इसे ट्राई कर सकते हैं.