Monday, December 23, 2024

Apple ने अपने सबसे जरूरी कर्मचारी को निकाल फेंका, वीडियो में गलत बोल के !

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

AIN NEWS 1: ऐप्पल (Apple) ने अपने एक टॉप एग्जीक्यूटिव को एक वीडियो पर भद्दे कमेंट्स करने के लिए कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. प्रोक्योरमेंट डिपार्टमेंट के वाईस प्रसिडेंट Tony Blevins (टोनी ब्लीविंस) अब कंपनी का हिस्सा नहीं रहेंगे . टोनी ब्लीविंस पिछले बाईस साल से ऐप्पल के साथ काम कर रहे थे. टोनी पर ये कारवाई, टिक टॉक (Tik Tok) और इंस्टाग्राम (instagarm) पर वीडियो बनाने वाले Daniel Mac के एक वीडियो पर काफ़ी अभद्र भाषा में बात करने के लिए हुई है.

डेनियल मैक टिक टॉक और इंस्टा पर अपने वीडियो के लिए जाने जाते हैं. इंस्टा पर उनके अठारह लाख तक फॉलोवर्स हैं. डेनियल महंगी कार वालों से अक्सर ये पूछते देखे जाते हैं की ‘What you do for living’ मतलब आप जीने के लिए क्या करते हैं. बताते चलें कि उनके वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद अच्छे खासे लोकप्रिय हैं और उन पर लाखों में लाइक भी आते हैं. डेनियल ने अपने एक ऐसे ही वीडियो में पाँच सितंबर को टोनी ब्लीविंस से ही एक यही सवाल पूछा था. टोनी ने इसके जवाब में कहा टोनी का ये वीडियो ऐप्पल की नजरों में भी आया.

टीचर और छात्रा की ऑडियो वायरल, छात्रा थी 5 महीने प्रेगनेंट

खबरों की माने तो ये वीडियो कंपनी की सप्लाई चेन पार्टनर्स के पास भी पहुंचा चूका था. इसके बाद कंपनी ने अपने स्तर पर इसकी जांच की और टोनी को टाटा बाय बाय बोल दिया है. बात करें टोनी की तो वो The Wall Street Journal ने 2020 में उनको ऐप्पल के सबसे महत्वपूर्ण एग्जीक्यूटिव में से एक बताया गया था. ब्लीविंस के बारे में कहा जाता है कि वो कई बार सप्लाई चेन के लोगों के साथ अत्यधिक आक्रामक भी हो जाते हैं. ब्लूमबर्ग को भेजे स्टेटमेंट में टोनी ने कहा कि वो अब ऐप्पल का हिस्सा नहीं रहे है. उन्होंने कहा “मेरे पास रेस कार हैं, गोल्फ खेलते हैं और बड़े स्तन वाली महिलाओं से प्यार भी करते हैं, लेकिन मैं सप्ताहांत और बड़ी छुट्टियां लेता हूं.

टोनी ने व्यंगातमक अंदाज में कहा “he has a hell of a dental plan”. “मैं इस अवसर पर किसी से भी ईमानदारी से माफी मांगना चाहता हूं, जो मेरे हंसाने वाले गलत प्रयास से आहत हुआ हो.”वैसे टोनी का कमेंट्स 1981 में आई हॉलीवुड फिल्म Arthur से ही प्रेरित बताया गया है. फिल्म का मुख्य किरदार अपने करियर के बारे में बताते हुए कहता है कि मैं कारों की दौड़ लगाता हूं, टेनिस खेलता हूं और महिलाओं से प्यार करता हूं, लेकिन मेरे पास सप्ताहांत की छुट्टी है और मैं अपनी मर्जी का खुद मालिक हूं.

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads