Asaduddin Owaisi: (देखे विडियो)असदुद्दीन ओवैसी ने फिर कर दिया विवाद, संसद में ही लगाया ‘जय फिलिस्तीन’ का नारा?

0
1136

AIN NEWS 1: (Asaduddin Owaisi says Jai Palestine) हैदराबाद के हाल में जीत कर बने सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी 18वीं लोकसभा की कार्यवाही के दूसरे दिन संसद सदस्य के रूप में अपनी शपथ ली. इस शपथ ग्रहण करने के दौरान ही ओवैसी ने ‘जय फिलिस्तीन’ का नारा लगाकर अपने स्वभाव की तरह फिर से विवाद पैदा कर दिया.दरअसल, इस दौरान प्रोटेम स्पीकर ने अससुद्दीन ओवैसी को लोकसभा के सदस्य के रूप में अपनी शपथ लेने के लिए वहा पर बुलाया. ओवैसी आए और उन्होने बिस्मिल्लाह पढ़कर अपनी सांसदी की शपथ ग्रहण की. सासंद पद की शपथ लेने के बाद ही उन्होंने वहा से जाते-जाते ‘जय भीम, जय तेलंगाना और बाद में उन्होने जय फलिस्तीन’ का भी नारा लगा दिया. जिसको लेकर संसद में अब भाजपा सांसदों ने काफ़ी हंगामा शुरू कर दिया.

यहां हम आपको बता दें पांचवीं बार चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने इस बार हैदराबाद लोकसभा सीट से लगातार पांचवीं बार अपनी जीत दर्ज की है. असदुद्दीन ओवैसी को इस बार वहा पर कुल 6,61,981 वोट मिले और उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी की माधवी लता को कुल 3,38087 वोटों से मात दी है. इससे पहले भी 2019 के चुनाव में ओवैसी ने यहां पर कुल 58.95% वोट शेयर के साथ अपनी जीत दर्ज की थी.

यहां पर जान ले आख़िर कब-कब जीते ओवैसी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख रहे असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद लोकसभा सीट से पहली बार साल 2004 में चुनाव जीतकर संसद में पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने 2009, 2014, 2019 और 2024 में भी अपनी जीत का यह सिलसिला जारी रखा है.

यहां पर पहले दिन पीएम मोदी ने भी ली सांसदी की शपथ

बता दें कि इस अठारहवीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत सोमवार (24, जून) को ही हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनकी मंत्रिपरिषद के सभी सदस्यों के साथ ही अन्य नवनिर्वाचित सदस्यों ने भी सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली. कार्यवाहक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) भर्तृहरि महताब ने ही सदन की कार्यवाही का संचालन भी किया और सदस्यों को उनकी शपथ दिलाई. प्रधानमंत्री मोदी हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के बाद लगातार तीसरी बार सरकार में लौटे हैं. मोदी और उनकी पार्टी ने नौ जून को शपथ ली थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here