Uttarakhand ATM Loot: आपको यह जानकर आश्चर्य होगा के उत्तराखंड में बदमाशों के हौसले इतने ज्यादा बुलंद हो चुके हैं कि वह पुलिस की जरा सी भी परवाह नहीं कर रहे हैं.उत्तराखंड के ही रुड़की से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है. जिसे सुनकर आपकों बहुत ही आश्चर्य होगा बता दें यहां पर कुछ बदमाश देर रात एसबीआई की एटीएम मशीन को ही उखाड़कर अपने साथ एक स्कॉर्पियो गाड़ी में उठा ले गए. इस पूरे मामले में बताया जा रहा है कि इस मशीन के अंदर लाखों रुपये की नगदी भरी हुई थी. और अब पुलिस इन आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.
रुड़की मे देर रात बेखौफ़ बदमाश लाखों रूपये कैश से भरी एसबीआई मशीन उखाड़ कर हुए फरार,स्कोरप्यो सवार बदमाशों ने दिया बड़ी घटना को अंजाम, सीसीटीवी कैमरे मे कैद हुई वारदात pic.twitter.com/AdDmnzUsuQ
— 𝐀𝐈𝐍 𝐍𝐄𝐖𝐒 𝟏 (@ainnews1_) December 17, 2023
इस पूरी वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज भी अब सामने आया है. जिसमें साफ़ देखा जा सकता है कि एटीएम के बाहर ही एक कार खड़ी है और अंदर से बदमाश किसी मशीन को उखाड़कर ले आते हैं. स्कार्पियो में सवार ये सभी बदमाश देर रात एसबीआई के एटीएम की मशीन को ही गैस कटर की मदद से काटकर अपनें साथ ले गए. इस एटीएम मशीन में लाखों का कैश रखा हुआ था. इस पूरे मामले की जानकारी लगने पर पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप सा मच गया. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.
पुलिस को सुबह मिली इस एटीएम लूट की जानकारी
यहां आपकों बता दें सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ही ग्राम ढंडेरा स्थित नगर पंचायत के पास से भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम लगा हुआ है जैसे वे बदमाश लेकर गए हैं. बताया तो जा रहा है कि देर रात्रि स्कार्पियो सवार कुछ बदमाश आए और इस एटीएम मशीन को गैस कटर की मदद से काटकर अपनें साथ ले जाने में कामयाब रहे. इस एटीएम मशीन को काटकर लेकर जाने की पूरी जानकारी जब सुबह समय लगी. जब लोग सुबह सुबह घूमने के लिए निकले हुए थे.