क्या आपने कभी सुना है कि इंसान का शरीर अपनी खुद की शराब बना सकता है?
यह बिल्कुल सच है! बेल्जियम में एक 40 साल के व्यक्ति को हाल ही में ड्रंक ड्राइविंग के आरोप से बरी कर दिया गया था. लेकिन, असली कहानी यहीं खत्म नहीं होती. इस शख्स को एक दुर्लभ बीमारी है जिसे “ऑटो-ब्रूअरी सिंड्रोम” ( Auto Brewery Syndrome ) कहते हैं. इस बीमारी की वजह से उसका शरीर खुद ही एल्कोहॉल बना लेता है!
शराब की दुकान की बजाय, आंतों में बन रही थी शराब!
2019 में पहली बार पुलिस ने इस व्यक्ति को शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए रोका था. तब उस वक्त उन्हें यह बीमारी नहीं पता थी. लेकिन, 2022 में फिर से उन्हें रोके जाने पर ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में उनके शरीर में अत्यधिक मात्रा में अल्कोहॉल पाया गया.
वकील के दलीलों और डॉक्टरी जांचों ने बचाई खामयाबी
इस बार, वकील ने अदालत को बताया कि उनके मुवक्किल को ऑटो-ब्रूअरी सिंड्रोम है. तीन अलग-अलग डॉक्टरों द्वारा की गई जांचों ने भी इस बात की पुष्टि की. गौर करने वाली बात यह है कि इस बीमारी से ग्रस्त लोगों में अक्सर नशे के लक्षण तो दिखाई देते हैं, लेकिन उन्हें शराब पीने का नशा कम ही चढ़ता है.
अदालत ने इस अनोखी बीमारी को ध्यान में रखते हुए व्यक्ति को बरी कर दिया.