Bageshwar Dham:( देखे विडियो)आखिर किस बीजेपी नेता को पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया हिंदूवादी बब्बर शेर , मंच से बोले- ये हिंदू शेर मेरा चेला है?

0
809

AIN NEWS 1Bageshwar Dham :पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम सरकार की ग्रेटर नोएडा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा इस समय खूब सारी सुर्खियां बटोर रही है. वहीं इस श्रीमद् भागवत कथा के दौरान ही कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने एक बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) की मंच पर ही जमकर काफ़ी तारीफ की. बागेश्वर सरकार ने उनकी तारीफ़ करते हुए कहा कि, कपिल मिश्रा एक हिंदूवादी नेता हैं और मुझे बहुत प्यारा है. जान ले कि बागेश्वर धाम सरकार ने अपनी चल रही कथा के बीच में ही कहा कि, ‘नफरत नहीं हम प्रेम के आदी हैं और गर्व से कहते हैं हम हिंदुत्ववादी हैं. इसके आगे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि, आज की इस कथा में एक और हिंदूवादी बब्बर शेर कपिल मिश्रा आया है. ये भी हमारे लिए बड़ा प्यारा है यह हमारा बड़ा पक्का चेला है. ये हिंदूओं के लिए जो भी काम कर रहा है वो काबिले तारीफ है.

जान ले ‘सोशल मीडिया पर यह विडियो वायरल हो रहा है 

बता दें कि एमपी के छत्तरपुर जिले के बाबा बागेश्वर धाम के प्रसिद्ध महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की लोकप्रियता देश और दुनिया में इस समय अपने चरम पर है. उनके सभी चाहने वालों में बाबा तक पहुंचने का मानो जैसे जुनून सवार है. पिछले नौ जुलाई से ही उनकी ग्रेटर नोएडा में श्रीमद् भागवत कथा हो रही है. यह कथा निरंतर 16 जुलाई तक ही चलेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here