Bareilly:शादाब ने ही दानिश के माथे पर किसी औजार से जय भोलेनाथ लिख दिया?

0
1114

AIN NEWS 1 Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में ही एक बार फिर से वहा का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है. यहां पर प्रेमनगर के शाहबाद में एक व्यक्ति ने दिमागी रूप से कमजोर एक बच्चे के माथे पर किसी औजार से जय भोलेनाथ लिख दिया. जिसके बाद परिजनों ने वहा पर जमकर हंगामा किया. फिलहाल इस पूरे मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने पहुंच कर किसी तरह से समझाकर बुझाकर परिजनों को हंगामा करने से रोकते हुए उन्हे शांत कर दिया.फिलहाल इस मामले में सबसे हैरानी की बात यह है कि पीड़ित और आरोपी पक्ष दोनों ही एक ही समुदाय से है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेमनगर के शाहबाद निवासी शादाब ने ही दानिश के माथे पर किसी औजार से जय भोलेनाथ लिख दिया. जब इस दानिश के माथे पर जय भोलेनाथ लिखा जा रहा था तो वो दर्द से बहुत ज्यादा चीख रहा था लेकिन शादाब को उस पर थोड़ा सा भी तरस नहीं आया. ओर उसके माथे पर औजार चलाए जाने के बाद दानिश चीखता चिल्लाता हुआ अपने घर पर पहुंचा और उसने सारी बात अपने परिजनों को बताई.

जाने बच्चे के सिर पर लिखा था ‘जय भोलेनाथ’

अपने बच्चे के सिर पर जय भोलेनाथ लिखा देख कर और उसकी बहुत ही दयनीय हालात को देखने के बाद उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों का साफ़ कहना है की ये तो अपने ही मजहब के एक व्यक्ति ने लिखा है यानी वो माहौल बिगाड़ने की पूरी कोशिश कर रहा है. दिमागी रूप से कमजोर दानिश ने जब अपने घर जाकर पूरी घटना बताई तो उसके परिजनों ने काफ़ी ज्यादा हंगामा शुरु कर दिया.

अब दोनों पक्षों में हुआ है समझौता

इस मामले की सूचना मिलते ही वहा मौके पर पहुंची पुलिस भी माथे पर जय भोलेनाथ लिखा देखकर काफ़ी ज्यादा हैरान रह गई. पुलिस ने घर वालों से लिखित में शिकायत करने को कहा, जिसके बाद घरवाले शिकायत करने को राजी भी हो गए. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने इस आरोपी को हिरासत में ले लिया, लेकिन बाद में इन दोनों परिवारों के बीच में समझौता होने के कारण पुलिस ने इस मामले में कोई भी कार्यवाही नहीं की है.वहीं प्रेमनगर थाने में ही तैनात इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने बताया की दोनों परिवारों में अब समझौता हो गया है और वो कोई भी कार्यवाही इस पूरे मामले में नहीं चाहते हैं, लेकिन पुलिस ने इस मामले में सख्त हिदायत दी है कि आगे अगर ऐसा कुछ भी हुआ तो पुलिस फिर अपनी तरफ से ही माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कठौर कार्यवाही करेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here