AIN NEWS 1 उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद जिले में एक बार फिर से एक स्कूली छात्र के साथ उसको पढ़ाने वाले टीचर द्वारा ही उसके चेहरे पर फ्लूड लगाने का बेहद गम्भीर मामला सामने आया है। दरअसल हुआ यूं के, कक्षा 7 में पढ़ने वाले इस छात्र ने अपनी क्लास की डेस्क पर ही जय श्री राम लिख दिया था। जिसके बाद इस टीचर ने उसके चेहरे और बालों में ही फ्लूड लगा दिया। यह छात्र पूरा दिन ही इसी मुद्रा में बैठा रहा और स्कूल की छुट्टी होने पर इस छात्र का पूरा चेहरा थिनर से धुलवाया गया। जिसके बाद से उसके परिजनों ने इस स्कूल में जमकर हंगामा किया।
जान ले क्या है यह पूरा मामला
दरअसल मसूरी थाना क्षेत्र के ही आकाश नगर स्थित होली ट्रिनिटी चर्च स्कूल में ही एक छात्र को जय श्री राम लिखने पर यह सजा दी गई। कक्षा 7 में ही पढ़ने वाले इसाक चौहान ने अपनी क्लास की डेस्क पर ही जय श्री राम लिख दिया। जिसके बाद इसके टीचर ने उस छात्र के चेहरे और बालों में फ्लूड लगा दिया। यह छात्र कई घंटे तक इसी मुद्रा में ही बैठा रहा। स्कूल की छुट्टी के समय इस छात्र के चेहरे पर थिनर लगाकर इस फ्लूड को साफ किया गया। जब इस छात्र ने इस पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी तो छात्र के परिजन और कुछ हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मिलकर स्कूल में काफ़ी ज्यादा हंगामा किया। इसके बाद इस स्कूल प्रबंधन ने आरोपी टीचर मनीषा मैसी को स्कूल से निलंबित भी कर दिया। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा लिखित में माफी की मांग किए जाने पर स्कूल की हेड मिस्ट्रेस ने इस पूरी घटना के बारे में लिखित में माफीनामा भी लिखकर दिया। साथ ही आगे से इस प्रकार की कोई घटना नहीं होने का भी उन्होने आश्वासन स्कूल प्रबंधन की तरफ से दिया गया है।
इस पूरे मामले में नहीं की गई है कोई शिकायत
यहां हम आपको बता दें इससे पहले भी गाजियाबाद में इस प्रकार की घटनाएं स्कूल और कॉलेजों में सामने आई है, जब उसी स्कूल कॉलेज में पढने वाले छात्र-छात्राओं को ऐसा करने से जबरन रोका गया है। अब इस नए मामले में इस छात्र के साथ हुए अमानवीय व्यवहार के बाद आरोपी स्कूल टीचर को स्कूल से निलंबित तो कर दिया गया है। इस मामले में स्कूल द्वारा माफी मांगे जाने के बाद ही पुलिस में घटना की शिकायत नहीं की गई है। जबकि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्कूल से इस पूरे प्रकरण में लिखित में माफीनामा लिया है।