AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश में पहले चरण में ही कुल 37 जिले में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने 17 जिलों की 62 नगर पालिका प्रत्याशियों की अभी लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा ने सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, बहराइच, हरदोई, रायबरेली, श्रावस्ती, सीतापुर, गोंडा, उन्नाव, लखीमपुर खीरी जिले की नगर पालिका सीट पर प्रत्याशियों के नामों का भी ऐलान कर दिया है।
भाजपा की इस लिस्ट में पिछली बार की तुलना इस बार कई सारे चेहरे बदले हुए नजर आ रहे हैं। कइयों का इसमें टिकट भी कटा है। भाजपा लखीमपुर खीरी से पुष्पा सिंह, सीतापुर से नेहा अवस्थी, हरदोई सुख सागर मिश्र, उन्नाव से श्वेता मिश्रा, रायबरेली से शालिनी कनौजिया को इस बार मैदान में उतारा है।
जाने भाजपा ने पहली लिस्ट में किस पर विश्वास जताया
सहारनपुर जिले में कुल चार नगर पालिका सीट हैं, जिसमें देवबंद से विपिन कुमार, नकुड से शिव कुमार गुप्ता, गंगोह से कविता सैनी, सरसावा से वर्षा मेधा खटीक, मुजफ्फरनगर नगर पालिका सीट पर मीनाक्षी स्वरूप, खतौली से उमेश कुमार, शामली जिले की कांधला से नरेश सैनी कैराना से सेठपाल सिंह, शामली से अरविंद संघल, बिजनौर जिले में स्योहारा से विनीत देवरा, चांदपुर से विकास गुप्ता, नूरपुर से एमपी सिंह, किरतपुर देवेंद्र सिंह, नजीबाबाद से नकुल सेलीना सिंघल, नगीला से प्रहलाद कुमार कुशवाह, अफजलगढ़ खतीजा को ही मैदान में उतारा। इसी तरह अमरोहा जिले में गजरौली से कमलेश आर्य, हसनपुर से राजपाल सैनी,
धनौरा से राजेश सैनी, बछरायू से शुभम शर्मा, बिलारी से ज्योति सिंह, अमरोहा जैन, मुरादाबाद जिले की ठाकुरद्वारा सीट से पवन पुष्पद, जिले की टाण्डा से मेहनाज जहां, मिलक से दीक्षा गंगवार,बिलासपुर से चित्रक मित्तल, रामपुर से मुसरेत मुजीव, संभल जिले की चंदौली से प्रियंका शर्मा और संभल से श्रीमती पारुल शर्मा को भाजपा ने इस बार नगर पालिका सीट पर प्रत्याशी बनाया है।