AIN NEWS 1 Hapur : एक व्यक्ति के द्वारा अमेरिकी नामचीन ब्रांड केएफसी (KFC) के एक आउटलेट से पैक कराए गए खाद्य पदार्थ (फ्राइड चिकन लेग पीस) में खोलने पर कच्चा खून निकलता हुआ मिलने से काफ़ी ज्यादा हड़कंप मच गया। उन्होंने इसकी पैकिंग को खोलकर देखा तो वह दंग रह गए। वह उस ऑडर को वापस लेकर आउटलेट पर पहुंचे। वहां पर मौजूद कर्मचारियों ने इस पूरे मामले को काफ़ी गंभीरता से नहीं लिया और इस दौरान वहां पर उनकी जमकर नोंकझोक हुई। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस और खाद्य विभाग की टीम को भी दी गई। पुलिस ने रात में इस मामला को शांत करा दिया। खाद्य विभाग की टीम ने केएफसी से खाद्य पदार्थ का एक सैंपल भी लेकर जांच को भेज दिया।
जान ले इसका कैसे हुआ खुलासा
हापुड़ का KFC विवादों में घिरा : चिकन लेग पीस में मिला खून, वीडियो वायरल के बाद अफसरों के हाथ-पांव फूले pic.twitter.com/zSKMuId0DE
— 𝐀𝐈𝐍 𝐍𝐄𝐖𝐒 𝟏 (@ainnews1_) May 5, 2024
दरअसल यहां हम आपको बता दें, शहर के ही आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले एक अभिषेक सिंघल अपने दोस्तों के साथ दिल्ली रोड पर स्थित केएफसी (KFC) आउटलेट पर गए हुए थे। वहां से उन्होंने उससे कुछ खाद्य पदार्थ पैक कराया और आ गए। जब वह उसे खाने के लिए खोला तो उसमें से खून बाहर आने लगा। जिसे देखकर वह बहुत ही दंग रह गए और वापस उसी आउटलेट पर पहुंचे। वहां पर उन्होने शिकायत की जिसको कर्मचारियों ने गंभीरता से लेने की बजाय उनके साथ बहसबाजी शुरू कर दी। इस घटना से वहां पर बैठे हुए अन्य लोग भी दंग रह गए।
इसको लेकर खूब हुआ हंगामा
अभिषेक सिंघल ने आगे बताया कि उन्होंने खाद्य पदार्थ के कुल पांच पीस लिए थे। जिनमें से उन्होंने जब एक-एक कर तीन पीस खोलकर देखे तो सभी में से उन्हे कच्चा खून बाहर आते हुए दिखा। जिसके बाद वह बचे हुए बाकी दो पीस बिना खोले ही उस आउटलेट पर लेकर पहुंच गए। उनका कहना था कि यहां खाना बनाने में पूरी तरह से लापरवाही की गई। उन्होंने खाद्य विभाग की टीम से इस वार्ता कर मामले की शिकायत की। जिसके बाद उनके द्वारा पुलिस भी बुलाई गई, इस संबंध में केएफसी (KFC) के उच्चाधिकारियों से भी वार्ता करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
इस पूरे वीडियो के वायरल होने के बाद हुआ हंगामा
वहीं, जब विवाद को बढ़ते देख और वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी ज्यादा वायरल होने पर टीम आनन-फानन में केएफसी पर पहुंची। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतीश कुमार की टीम ने यहां पर पहुंच कर तीन खाद्य पदार्थ के नमूने भी लिए है।