AIN NEWS 1Ghaziabad : उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के साहिबाबाद में स्थित हिंडन एयरपोर्ट से अब धीरे-धीरे सभी बड़े महानगरों के लिए उड़ानें शुरू होने जा रही हैं। हिंडन एयरपोर्ट अथॉरिटी की काफी ज्यादा कोशिशों के बाद अब कोलकाता, चेन्नई, गोवा और बेंगलुरु की भी उड़ानें यहां से जल्द ही शुरू हो जाएंगी। फिलहाल यहां से एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस कंपनी ने इन चारों शहरों के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है। हिंडन एयरपोर्ट से अब 1 अगस्त से इन चारों शहरों के लिए अब उड़ानें जल्द शुरू हो जाएंगी।
अब यहां से बेंगलुरु के लिए कुल 2 और अन्य शहरों के लिए अभी 1-1 उड़ानें
यहां हम आपको बता दें हिंडन एयरपोर्ट अथॉरिटी की निदेशक सरस्वती वेंकटरमन ने इस दौरान बताया कि हिंडन से अब बेंगलुरु के लिए 2 और अन्य तीन शहरों के लिए रोजाना ही 1-1 उड़ान होगी। यह सभी एक अगस्त से फ्लाइट बेंगलुरु से सुबह 4:50 बजे ही उड़ान भरेगी और वह सुबह 07:25 बजे हिंडन पहुंचेगी। वापसी में भी यह हिंडन से सुबह 8:25 बजे पर उड़ान भरेगी और सुबह 11:15 बजे तक बेंगलुरु पहुंचेगी। यहीं फ्लाइट बेंगलुरु से दोपहर 12:10 बजे फिर उड़ान भरेगी और यह दोपहर 2:45 बजे तक हिंडन पहुंचेगी। हिंडन से वापसी की यात्रा पर दोपहर 3:15 बजे के बाद शुरू होगी और यह फ्लाइट शाम 6:05 बजे तक बेंगलुरु में उतरेगी। इसके लिए निर्धारित टिकट की कीमत करीब 5500 रुपये से ही शुरू होगी।
यहां पर होगे टिकट 5 हजार रुपये से भी कम
इस दौरान सरस्वती वेंकटरमन ने बताया कि अब हिंडन से चेन्नई के लिए यह सेवा 20 अगस्त से ही शुरू होगी। यह फ्लाइट चेन्नई से सुबह 5:30 बजे उड़ान भरेगी और 8:30 बजे यह हिंडन पहुंचेगी। वापसी में यह फ्लाइट हिंडन से सुबह 9:00 बजे अपनी उड़ान भरेगी और दोपहर 12 बजे तक चेन्नई पहुंचेगी। यहां के लिए भी टिकट 5 हजार से भी कम होगी।
यहां से गोवा का टिकट भी 5 हजार रुपये
यहां से फ्लाइट हिंडन से सुबह 10:00 बजे अपनी उड़ान भरेगी और दोपहर 12:45 बजे यह गोवा पहुंचेगी और यह वापसी में गोवा से दोपहर 1:15 बजे पर उड़ान भरेगी और दोपहर 3:55 बजे यह हिंडन में उतरेगी। गोवा के लिए टिकट करीब पांच हजार रुपये में ही उपलब्ध होगी।
यहां से कोलकाता का टिकट होगा 35 सौ से 3800 रुपये तक
इसी तरह फ्लाइट कोलकाता से सुबह 7:10 बजे उड़ान भरेगी और सुबह 9:30 बजे यह हिंडन पहुंचेगी और वापसी में यह फ्लाइट शाम 4:25 बजे अपनी उड़ान भरेगी और शाम 6:45 बजे तक यह कोलकाता पहुंचेगी। कोलकाता का कुल किराया 3500 से शुरू होकर 3800 तक ही होगा।