Breaking news अभी-अभी डग्गामार बसों का आतंक देखने को मिला

0
440

Ainnews1.com: गाजियाबाद में साहनी चुंगी के पास डग्गामार बसों का आतंक देखने को मिला गनीमत यह रही के कोई हताहत नहीं हुआ अन्यथा जिस तरह का हादसा था बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था जान माल का बस का ड्राइवर संतुलन खोने के बाद पुलिस बेरिटेक को तोड़ते हुए कार मैं जाकर टक्कर मार दी।

गनीमत यह रही के कार ड्राइवर बच गए अन्यथा एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था आखिर क्यों डग्गामार बसों पर कोई कंट्रोल नहीं है और इन्हें बेलगाम छोड़ दिया जाता है हम अक्सर देखते हैं कि यह लोग सवारी उठाने के चक्कर में या फिर एक दूसरे से जल्दी जाने के चक्कर में कई बार लोगों की जानमाल को दांव पर लगा देते हैं इनके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई होने की आवश्यकता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here