Chandigarh: सात लाख रूपए लेकर कर दिया केस रफा-दफा, अब आरोप में डीएसपी गिरफ्तार, ऐसे मिले सबूत?

0
239

AIN NEWS 1: आपको जान कर काफ़ी ज्यादा हैरानी होगी के अपने ही विभाग के एक इंस्पेक्टर समेत और दस पुलिस मुलाजिमों के तस्करों व गैंगस्टरों से घनिष्ठ संबंध होने का सनसनी खेज खुलासा करने के बाद से ही चर्चा में आए डीएसपी सुरेंद्र बंसल को बुधवार को सात लाख रुपये के लेनदेन के ही एक पुराने मामले में अब गिरफ्तार कर लिया गया है। उन पर ये पैसे लेकर केस को रफा-दफा करने का आरोप है।एसपी रणधीर कुमार ने इस संबंध में बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि फिरोजपुर सिटी के ही डीएसपी सुरेंद्र बंसल भ्रष्टाचार में पूरी तरह से लिप्त है। उसका एक एजेंट गुरमेज सिंह निवासी कोठी राय साहब लोगों से इनके लिए रिश्वत लेने का काम करता है। इसी साल 10 मई को भी गुरमेज के खिलाफ थाना कैंट में एक धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज हुआ था। डीएसपी ने गुरमेज को भी गलत तरीके से बेगुनाह साबित कर केस को रफा-दफा कर दिया था। डीएसपी की शह पर ही गुरमेज सभी गलत धंधे करता रहता था।गुरमेज ने इस डोलियां वाला मोहल्ला के रहने वाले टारजन से उसका एक मुकदमा रद्द करवाने की एवज में कुल 15 हजार रुपये लिए थे। ये पैसे उसने डीएसपी के लिए ही वसूले थे। गुरमेज ने इस टारजन का मामला दर्ज ही नहीं करवाया। टारजन और गुरमेज के बीच मोबाइल पर काफी ज्यादा बातचीत भी हुई, इस पूरी सभी बातचीत के ऑडियो पुलिस के पास मे ही मौजूद भी है। उसमें जिस डीएसपी का नाम लिया जा रहा है। पुलिस ने गुरमेज और डीएसपी के बीच में गूगल-पे व बैंक खाते से ट्रांसफर हुई कई धनराशि के सबूत भी एकत्र किए हैं।

जान ले ऑनलाइन ही बैंक खातों में ट्रांसफर हुई राशि

गुरमेज ने एक मोबाइल नंबर पर ही ऑनलाइन पांच लाख रुपये की धनराशि को ट्रांसफर की है। ये मोबाइल नंबर डीएसपी सुरेंद्र बंसल के नाम पर ही रजिस्टर्ड है। इसके अलावा कुछ और धनराशि भी डीएसपी के खाते में इसी प्रकार से ट्रांसफर हुई है। यह कुल राशि करीब क़रीब सात लाख रुपये तक बताई जा रही है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह डीएसपी को फिरोजपुर अफसर काॅलोनी स्थित उसके घर से ही गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद उसे यह टीम लुधियाना के घर लेकर गई। वहां भी इस मामले में जांच की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here