Chandrashekhar Attack: चंद्रशेखर रावण पर गोली चलाने वाले आरोपित किए गए गिरफ्तार, जाने क्या थी हमले की वजह?

0
1208

AIN NEWS 1: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर रावण पर हमला करने वाले इन चार युवकों को सहारनपुर पुलिस ने हरियाणा के अंबाला से अब गिरफ्तार कर लिया है। जान ले सहारनपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि चारों युवक अंबाला कोर्ट में ही सरेंडर करने के लिए जा रहे हैं। जिसके बाद से हरियाणा में डेरा जमाए बैठी सहारनपुर पुलिस की टीम ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है। अब उन्हें वहा से सहारनपुर लाया जा रहा है। इनसे हुई पूछताछ के बाद ही इस मामले में एसएसपी खुद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मीडिया को इस मामले की जानकारी देंगे।

जान ले देवबंद में इन युवकों ने किया था हमला

बता दें गत बुधवार को आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर पर ही देवबंद में कुछ युवकों ने क़रीब चार से पांच राउंड गोली चला कर उन पर हमला किया था। जिसमें एक गोली चंद्रशेखर के पेट को छूकर भी निकल गई थी। उसके बाद में उन्हें जिला अस्पताल में दो दिन भर्ती रखने के बाद छुट्टी भी दे दी थी। पुलिस ने इस पूरे मामले में चंद्रशेखर के भाई की तरफ से कुछ अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

इस मामले में एसएसपी ने पांच टीमों को लगाया हुआ था

एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि इस पूरे मामले का राजफाश करने के लिए कुल पांच टीमें लगाई गई थी। शुक्रवार की देर रात को पुलिस को सूचना मिली कि इस मामले से जुड़े चारों युवक हरियाणा के अंबाला कोर्ट में अपना सरेंडर करने वाले हैं। जिसके बाद एसएसपी ने वहा रात में ही अंबाला कोर्ट के बाहर सिविल वर्दी में टीम में शामिल पुलिस को लगा दिया था। शनिवार की सुबह जब वह लोग सरेंडर करने कोर्ट जा रहे थे तो इन चारों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके नाम लविश, आकाश और पोपट हैं। यह तीनों युवक ही रणखंडी गांव के रहने वाले हैं। वहीं एक युवक हरियाणा के करनाल के गांव गोंदर का रहने वाला बताया गया है। अब इनसे इस मामले में पूछताछ के बाद ही पुलिस इनका राजफाश करेगी।

इस पूरे प्रकरण में राजपूतों ने भी भरी हुंकार, बोले महक सिंह पर हो एफआईआर

बता दें इस मामले में ही क्षत्रिय राजपूत महासभा के महासचिव घनश्याम सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जिला प्रशासन को चेतावनी भी दी है कि राजपूत समाज के बारे में जो अपशब्द कहने वाले भीम आर्मी के पदाधिकारी महक सिंह के खिलाफ अब एक एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। यदि यह एफआईआर दर्ज नहीं हुई तो उसके खिलाफ राजपूत समाज एक बड़ा आंदोलन करेगा। बता दें कि भीम आर्मी के पदाधिकारी महक सिंह ने मीडिया के सामने ही राजपूत समाज को काफ़ी ज्यादा अपशब्द कहे थे। जिससे राजपूत समाज बहुत नाराज है। वहीं राजपूत समाज ने इस मामले में रुड़की कोतवाली पर भी धरना भी दिया हुआ है।हालांकि अब महक सिंह ने अपने अपशब्द कहने के बाद माफी भी मांग चुके हैं, लेकिन राजपूत समाज उन पर कानूनी कार्रवाई कराने के लिए अड़ा हुआ है। राजपूत समाज का कहना है कि यदि किसी युवकों ने कानून हाथ में लिया है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी ही चाहिए।

इस मामले में शामिल लवीश ने जेलर पर भी चलाई थी गोली

हरियाणा के अंबाला कोर्ट में सरेंडर करने के लिए जा रहे चार युवकों में एक लविश नाम का युवक भी शामिल है लविश ने उत्तराखंड के किसी एक जेलर पर भी पहले गोली चलाई थी और करीब एक साल बाद वह 15 दिन पहले ही इस मामले में जमानत पर बाहर आया था। जमानत पर बाहर आने के बाद से ही लविश और उसके साथियों ने इस चंद्रशेखर पर हमला किया है।

इनका कहना है के नाम कमाने के लिए दिया इस वारदात को अंजाम

वैसे हरियाणा से लाते समय पुलिस ने चारों युवकों से कार में ही कुछ पूछताछ की और हमला करने की उनसे वजह पूछी तो चारों आरोपियों ने यह स्वीकार किया कि केवल उन्हें जुर्म की दुनियां में अपना नाम कमाना था और नाम कमाने के लिए ही उन्होने यह हमला किया है। हालाकि चारों युवकों ने साफ इंकार किया है कि किसी ने भी चंद्रशेखर पर यह हमला नहीं कराया है। चारों युवकों का ही कहना है कि वह तो बस मीडिया में फेमस होना चाहते थे।चार युवकों को हरियाणा के अंबाला से ही गिरफ्तार किया गया हैं। चारों ही युवकों को सहारनपुर लाया जा रहा हैं। उनसे पूछताछ के बाद ही इस पूरे मामले का पूरी तरह से राजफाश किया जाएगा। विपिन ताडा, एसएसपी

UPSC Success Story :’वो मुझे छोड़कर चली गई,’ लड़की को चैलेंज किया था IAS बनेंगे बनकर दिखा दिया 

 

UPSC Success Story :’वो मुझे छोड़कर चली गई,’ लड़की को चैलेंज किया था IAS बनेंगे बनकर दिखा दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here