UP के महोबा में जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच हुई झड़प

0
380

बता दे कि यूपी के महोबा जिले मे कल यानी मंगलवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान अलग-अलग समुदायों के दो समूहों के बीच झड़प हो गई. पुलिस ने जानकारी देते हुऐ बताया कि महोबा जिले के श्रीनगर इलाके मे स्थिति को तुरंत नियंत्रित कर लिया गया और तीन लोगों को हिरासत में लिया गया। साथ ही आपको बता दे कि पुलिस ने बताया कि बाद में जुलूस रवाना किया गया और मूर्ति का विसर्जन शांतिपूर्वक कर दिया गया।

पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने दी जानकारी

महोबा की पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने बताया, घटना तब हुई जब श्रीनगर इलाके में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का जुलूस निकल रहा था, जिसमें लोग एक दूसरे पर गुलाल फेंक रहे थे। दूसरे समुदाय का एक व्यक्ति जुलूस देख रहा था और उस पर गुलाल गिर गया जिस पर उसने आपत्ति जताई और जमकर हगांमा करने लगा जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। उन्होंने कहा कि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है और कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनो समुदायो को शांत करके शातिं पूर्ण विसर्जन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here