Ainnews1.com:- बताते चले गाजियाबाद दौरे पर आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार रात अचानक राजनगर एक्सटेंशन की घरौंदा सोसाइटी में पहुंच गए। यहां करीब एक घंटा अपने एक बीमार रिश्तेदार के घर पर रुकने के बाद योगी वापस गंगाजल प्लांट के गेस्ट हाउस मे लौट आए।
मुख्यमंत्री का काफिला रात करीब 9:00 बजे घरौंदा सोसाइटी के प्रांगण में अचानक पहुंचा। अचानक से मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर सोसाइटी के लोग बेहद आश्चर्य चकित रह गए। सीएम के आगमन से उत्साहित लोगों ने उनके स्वागत में जमकर योगी योगी के नारे भी लगाए । इस दौरान मुख्यमंत्री ने वहां उपस्थित कुछ बच्चों से भी बात की।इसके बाद मुख्यमंत्री अपने एक बीमार रिश्तेदार का हाल-चाल पूछने के लिए उनके फ्लैट में चले गए। करीब 1 घंटा रुकने के बाद सीएम रात 10: 15 बजे वापस गंगाजल प्लांट के गेस्ट हाउस मे लौट आए। सीएम के काफिले के लिए थोड़ी देर ट्रैफिक को भी रोका गया था। इससे रिवर हाइट गोल चक्कर के पास थोड़ा जाम भी लग गया।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और कई उनके कई सुरक्षाकर्मियों के अलावा पुलिस कर्मी भी साथ थे।