मनीष सिसोदिया व सासंद संजय सिंह के परिवार से मिलने पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल।

0
536

दिल्ली के सीएम केजरीवाल अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के जेल में बंद नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के परिवारो से दिवाली के मौके पर मुलाकात की. यहां उन्‍होंने पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की पत्नी से मुलाकात की और केजरीवाल के साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद रहीं। सिसोदिया को एक दिन पहले यानी की अदालत के आदेश पर पत्नी से 6 घंटे के लिए मिलने दिया गया था। वह आबकारी नीति मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। सिसोदिया की पत्नी से मिलने के बाद केजरीवाल ने पार्टी के राज्‍यसभा सांसद संजय सिंह के आवास का रुख किया। संजय सिंह को ED ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। एक अन्य मामले में दिल्‍ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन भी जेल में बंद हैं। और आबकारी नीति मामले में सिसोदिया को फरवरी में गिरफ्तार किया गया था कोर्ट से अनुमित मिलने के बाद शनिवार को मनीष सिसोदिया अपनी बीमार पत्नी से पहुंचे थे. इसकी तस्वीर शेयर करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया संदेश में लिखा था कि ”ये तस्वीर बेहद पीड़ादायी है. ऐसा शख्स जिसने देश के गरीब बच्चों को एक उम्मीद दी, क्या उसके साथ ऐसा अन्याय सही है?”

 

मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कही ये बात

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार यानी कि दीपावली के दिन संजय सिंह और मनीष सिसोदिया के परिवारवालों से मुलाकात के सोशल मीडिया X पर तस्वीरें शेयर करते हुए सीएम केजरीवाल ने लिखा कि आज दीपावली के अवसर पर मनीष जी और संजय जी के घर जाकर उनके परिवार से मिलकर त्योहार की ख़ुशियाँ बाँटी। वक्त चाहे कितना भी कठिन क्यों ना हो, हम सब परिवार एकजुट हैं, एकसाथ हैं। हम सब सत्य की लड़ाई लड़ रहे हैं और अंत में जीत सत्य की ही होगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here