AIN NEWS 1 | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अंबेडकरनगर में समाजवादी पार्टी (सपा) पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने मंगेश एनकाउंटर को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि डकैती कर रहे बदमाश ने अगर किसी ग्राहक को गोली मार दी होती, तो उसमें कोई यादव भी हो सकता था। सीएम ने सपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके शासनकाल में जितने बड़े गुंडे होते थे, उन्हें उतना ही बड़ा ओहदा दिया जाता था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अंबेडकरनगर के हीड़ी पकड़िया में 12 अरब 31 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश में विकास, सुरक्षा और खुशहाली लेकर आई है, जबकि सपा और कांग्रेस को सिर्फ माफियाओं की चिंता रहती है। सपा शासन के दौरान माफियाओं की समानांतर सरकार चलती थी, जो अब खत्म हो गई है।
सीएम ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव का नाम लिए बिना कहा कि सत्ता विरासत में मिल सकती है, लेकिन बुद्धि नहीं। मंगेश एनकाउंटर और सुल्तानपुर डकैती के मामले पर सपा की आलोचना करते हुए योगी ने कहा कि यदि डकैतों ने किसी ग्राहक को नुकसान पहुंचाया होता, तो सपा प्रमुख क्या कहते?
अपने 40 मिनट के भाषण में सीएम योगी ने सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने तालियों की गूंज के बीच कटेहरी बाजार में बाईपास निर्माण और सुरहुरपुर में सुहेलदेव स्मृति में स्मारक निर्माण की भी घोषणा की।