AIN NEWS 1: बता दें नारियल के फायदों के बारे में आप भी काफ़ी जानते होंगे. इसके रोजाना सेवन से बाल और त्वचा में हमेशा ही निखार आता है. वहीं हम सभी लोग नारियल के छिलके को बेकार समझकर उन्हें भी फेक देते हैं. लेकिन नारियल के छिलके को फेंकना बिलकुल नहीं चाहिए. इसका इस्तेमाल कर आप अपनी कई सारी समस्याओं को दूर कर सकते हैं. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि नारियल के छिलके में क्या-क्या फायदे होते हैं.
नारियल के छिलके से सूजन होती है दूर
अकसर चोट लगने पर हम नारियल के तेल का ही इस्तेमाल करते हैं. चोट लगने पर सूजन वाली जगह पर भी हम नारियल का तेल लगाते हैं. आप नारियल के छिलके से भी चोट की सूजन को दूर कर सकते हैं. नारियल के छिलके का पाउडर बनाकर इसे आप हल्दी में मिलाकर सूजन वाली जगह लगाना चाहिए.
यह आपके दातों को चमकाता है
दातों के पीलेपन की समस्या लोगों में काफ़ी आम है. नारियल के छिलके के इस्तेमाल से आप दांतों का पीलापन भी आसानी से ही दूर कर सकते हैं. इसके लिए आपको नारियल की जटाओं को जलाकर इसका पाउडर बनाना होगा. इस पाउडर में सोडा मिलाकर आप दातों पर हल्के हाथ से मालिश करें.
आपके बाल होते हैं काले
नारियल का छिलका आपके सफेद बालों को काला करने में भी काफ़ी काम आता है. नारियल के छिलके को कढ़ाई में गरम कर आप इसका पाउडर बनाएं. इस पाउडर को नारियल तेल में ही मिलाएं. इस घोल को अपने बालों पर लगाने से आपके बाल काले हो जाएंगे. इस घोल को लगाने के एक घंटे बाद ही बालों को धो लें.
इससे पीरियड्स में मिलती है राहत
नारियल का छिलका पीरियड्स में दर्द की समस्या में भी काफ़ी राहत देता है. नारियल के छिलके को जलाकर इसका पूरी तरह बारीक पाउडर तैयार कर लें. इसे पानी के साथ पीने से आपको दर्द में राहत मिलती है.
(Disclaimer: यहां पर दी गई सभी जानकारी केवल घरेलू नुस्खों और सामान्य ज्ञान पर ही आधारित है. इसे किसी भी प्रकार से अपनाने से पहले अपने चिकित्सीय सलाह जरूर लें. AIN NEWS 1 इसकी पुष्टि नहीं करता है.)