बता दे आपको कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों की कर्ज माफी का वादा पूरा किया लेकिन भाजपा ने सिर्फ और सिर्फ लोगों की चुनी हुई सरकार की चोरी कर ली साथ ही राहुल गांधी नें मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया आपको बता दे राहुल गांधी आज यानी की सोमवार को मप्र के दौरे पर हैं उन्होंने नीमच में आमसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा साथ ही राहुल गांधी में शिवराज सरकार पर हमला करते हुए मध्य प्रदेश को भ्रष्टाचार की राजधानी बता दिया। बता दे राहुल गांधी सोमवार को नीमच जिले के जावद में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बेरोजगारी का उल्लेख करते हुए कहा कि रोजगार अरबपति नहीं बल्कि छोटे-छोटे उद्योग देते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि किसी प्रदेश को मजबूत करने की शुरुआत किसानों से होती है। साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश के युवाओं से मैने पूछता था, कि क्या करते हो तो जवाब मिला कुछ नहीं। ये हालत है प्रदेश में बेरोजगारी की। किसी भी युवा से पूछो क्या किया? कहते हैं पढ़ाई तो कर ली, डिग्री भी ले ली, लेकिन काम नहीं मिला। राहुल गांधी ने कहा कि ये प्रदेश के युवाओं को रोजगार नहीं दे सकते। बच्चे डिग्री लेकर आपने घर पर बैठे है क्योकि उनके पास रोजगार ही नहीं है. राहुल गांधी ने नीमच में पार्टी प्रत्याशी को संबोधित करते हुए एक बार फिर अडानी का मुद्दा उठाया, उनके निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहे, राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा ने कहा था काले धन को मिटा देंगे लेकिन क्या हुआ सब जानते हैं, नोट बंदी का फायदा अडानी को हुआ। देश के सारे एयरपोर्ट वो ले गया। अडानी के लिए मोदी जी किसान बिल ले कर आए थे, किसान खड़े हो गए और फिर बिल को वापस लेना पड़ा।
मेक इन इंडिया पर राहुल गांधी ने साधा निशाना
वही राहुल गांधी ने निशाना साधते हुए कहा कि आज मोदी और शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश के युवाओं को रोजगार नहीं दे सकते। मेक इन इंडिया का नाम लिए बिना राहुल ने कहा कि कैमरा, शर्ट के पीछे मेड इन चाइना दिखेगा। कभी मध्यप्रदेश दिखा नहीं दिखा उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री यहां आते हैं उन्हें शर्म नहीं आती। जो मन मे आता है कह देते हैं और फिर चले जाते हैं। साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि जब हमारी सरकार थी तब हमने मध्यप्रदेश में किसानों का कर्जा माफ किया था। लेकिन इन्होंने हमारी सरकार को भ्रष्टाचार कर खरीद लिया, मध्यप्रदेश तो भ्रष्टाचार की राजधानी बन गई है हिंदुस्तान की।