बता दे आपको यूपी के गाजियाबाद जिले में संचालित 20 पिंक बूथों पर आने वाले पारिवारिक विवादों को सुझलाने के लिए अब परामर्शदाताओं की तैनाता होगी. आपको बता दे पहले पिंक बूथ नहीं हुआ करते थे ये महिला के साथ हो रहे आत्याचार को देखते हुए जगह जगह पिंक बुथ बनाएं गए है और इसमें केवल महिला ही अपनी समस्या को लेकर जा सकती है और अब महिलाओ की समस्या को सुझलाने के लिए परामर्शदाताओं की तैनाती की गई है और इसका चयन पुलिस उपायुक्त साक्षात्कार के माध्यम से करेंगे. इसके लिए पुलिस उपायुक्त अपराध ने मोबाइल नंबर और मेल आईडी जारी की है. 9643322905 व मेल आईडी[email protected] है साथ ही महिला इसके अलावा आवेदक लोहियानगरल स्थित महिला थाना परिसर में भीएडीसीपी क्राइम के कार्यालय में भी अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
एडीसीपी क्राइम सिच्चदानंद ने दी जानकारी
एडीसीपी क्राइम सिच्चदानंद ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 20 पिंक बूथ संचालित हैं। जहां पर एक महिला उपनिरीक्षक, चार महिला आरक्षी व एक पुरुष उपनिरीक्षक की तैनाती की गई है। यहां आने वाली शिकायतों का समाधान तत्काल कराया जा रहा है। साथ ही पारिवारिक मामलों का समाधान भी लगातार हो रहा है, जिससे समाज को लाभ पहुंच रहा है। इसी कड़ी में अब पिंक बूथों पर मध्यस्थता के लिए एनजीओ संचालक, कार्यकर्ता, मनोवैज्ञानिक, संभ्रात नागरिकों, काउंसलर की तैनाती का निर्णय लिया गया है। इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसमें उन लोगों को वरीयता दी जाएगी, जो लंबे समय से समाज सेवा से जुड़े हैं और निशुल्क अपनी सेवा देने के लिए तैयार हैं।