AIN NEWS 1 | बांग्लादेश में शेख हसीना के सत्ता से बाहर होने के बाद पाकिस्तान समर्थकों की गतिविधियां बढ़ने लगी हैं। हाल ही में ढाका यूनिवर्सिटी के पूर्व डीन और विवादित बांग्लादेशी प्रोफेसर शाहिदुज्जमां ने भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान दिए। उन्होंने पाकिस्तान के साथ साझेदारी करके भारत को “काउंटर” करने की अपील की है।
शाहिदुज्जमां ने इस्लामाबाद में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में वर्चुअल रूप से भाग लिया। सम्मेलन का आयोजन राफा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी और पाकिस्तान सिविल सोसायटी ने किया था। अपने भाषण में उन्होंने पाकिस्तान को बांग्लादेश का ऐतिहासिक साझेदार बताते हुए कहा, “हम ऐतिहासिक बंधनों से जुड़े हुए हैं और हमें हमेशा एक-दूसरे की जरूरत महसूस हुई है।” इसके साथ ही उन्होंने बांग्लादेश-पाकिस्तान संबंधों को और मजबूत करने की बात की।
हिंदुत्व को दुश्मन करार दिया
BANGLADESH: Professor Shahiduzzaman of Dhaka University wants a Nuclear Treaty with Pakistan to counter India. pic.twitter.com/oAO7ksyKcw
— Sensei Kraken Zero (@YearOfTheKraken) September 15, 2024
शाहिदुज्जमां ने पाकिस्तान के साथ परमाणु समझौते की वकालत की। उनका मानना है कि बांग्लादेश को भारत के खिलाफ परमाणु क्षमता हासिल करनी चाहिए। उन्होंने पाकिस्तान को बांग्लादेश का सबसे भरोसेमंद सुरक्षा सहयोगी बताया और भारत को बड़ा खतरा बताया।
JF-17 विमानों की खरीद का सुझाव
Professor Shahiduzzaman of Dhaka University previously wanted nuclear bomb from Pakistan.
Now he is asking Bangladesh to buy J-7 (J-17, he is dumb) to deter India and also use them to secede Assam and Manipur from #India.
India isn’t aware that Bangladesh is already at war with… pic.twitter.com/aWBPjDoMdA— Global Bangladeshi Hindu Alliance (@GBHAlliance) December 3, 2024