AIN NEWS 1: बता दें इस नए सब वैरिएंट्स के बारे में कहा जा रहा है कि यह BF. 7 पहले से मौजूद वैरिएंट को रिप्लेस कर देगा.
BF. 7 वैरिएंट का इंफेक्शन रेट काफी ज्यादा हाई है. हालांकि, इसके लक्षण पहले से काफी हल्के हैं और इनसे घबराने की कोई ख़ास जरूरत नहीं है.
एक्सपर्ट का कहना है कि हार्ट, किडनी और लीवर डिजीज की समस्याओं से जूझ रहे लोगों को तो बेहद सतर्क रहने की जरूरत है. इसमें भी लगातार खांसी, सुनने में दिक्कत, छाती में दर्द, कंपकंपी, सूंघने में दिक्कत ही दिखाई दे रही है. कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों में इसके गंभीर लक्षण दिखाई देते हैं.
खासकर जब त्योहार के मौसम में बाजार समेत हर जगह भीड़ लगी हुई है. ऐसे में सतर्क रहने की आवश्यकता है. घर से बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें और मास्क भी लगाएं. बिना जरूरी काम के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से आप बचें. ओमिक्रॉन का यह सब-वैरिएंट पहले हुए इंफेक्शन या वैक्सीनेशन से बनी एंटीबॉडीज को आसानी से चकमा भी दे सकता है.
इस मामले में ये नया सब-वैरिएंट पिछले सभी सब-वैरिएंट्स की तुलना में बेहतर है. ऐसे में आने वाले दो से तीन हफ्ते आपके लिए महत्वपूर्ण होंगे.BA.5.1.7 और BF.7 की संक्रामता दर काफी अधिक है. ये नए वैरिएंट्स इंसान की रोग-प्रतिरोधक क्षमता को आसानी से चकमा दे सकते हैं और पूरी तरह से वैक्सीनेटेड लोगों को भी संक्रमित कर सकते हैं.