Crime देखे विडियो:सुजानगढ़ में कैसे ज्वेलरी शॉप पर लॉरेंस गैंग ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, वही इन बदमाशों से भिड़े कांस्टेबल रमेश ने गोली लगने के बाद भी एक को दबोचा,मिला गैलेंट्री प्रमोशन!

0
1051

AIN NEWS 1: चूरू के सुजानगढ़ में बुधवार को दिनदहाड़े हुई एक ज्वेलरी शॉप पर फायरिंग के मामले में अब बड़ा खुलासा हुआ है। एक बाइक पर सवार होकर आए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 3 गुर्गों ने ही ज्वेलरी शोरूम पर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था। तब कांस्टेबल रमेश ने वहा पर बहादुरी दिखाते हुए 5 राउंड फायर किए। एक गोली रमेश को भी लगी, जिसमें वह घायल हो गया था। जेडीजे ज्वेलर की दुकान के सभी शीशे फायरिंग में चूर-चूर हो गए। लेकिन बदमाशों को उसने अकेले ही वहा से खदेड़ दिया। 3 में से दो बदमाश तो भाग गए। जबकि एक को व्यापारियों और लोगों की मदद से रमेश ने दबोच कर गिरफ्तार भी कर लिया। इस फायरिंग की वारदात के बाद पूरे बाजार और सुजानगढ़ में काफ़ी ज्यादा हड़कम्प मच गया। व्यापारियों ने शहर की कानून व्यवस्था पर गम्भीर सवाल खड़े करते हुए गुरूवार को सुजानगढ़ के बाजार को भी बंद रखने का ऐलान किया है।

विडियो यहां देखे

जाने कांस्टेबल रमेश को गैलेंट्री प्रमोशन देने की हुई घोषणा

कांस्टेबल रमेश को जेडीजे ज्वेलर्स पर ताबड़तोड़ फायरिंग में बहादुरी दिखाने का डीजीपी उमेश मिश्रा ने उन्हे ईनाम देते हुए गैलेंट्री प्रमोशन देने की भी घोषणा की है। कॉन्स्टेबल रमेश अकेले ही इन तीनो लुटेरों से भिड़ गया था। इन बदमाशों की फायरिंग में कांस्टेबल रमेश को भी एक गोली भी लगी। उसके बाद भी कांस्टेबल रमेश ने बदमाशों पर दनादन फायरिंग की। बदमाशों की फायरिंग में कॉन्स्टेबल रमेश गोली लगने से घायल भी हो गया। लेकिन एक बदमाश को उसने फिर भी पकड़ लिया।

जाने इस मामले में 2 करोड़ रुपए की मांगी गई थी ज्वेलर से रंगदारी

सुजानगढ़ थाने में 26 मार्च को रात 8.30 बजे पहुंचकर आदर्श कॉलोनी के रहने वाले ज्वेलर पवन सोनी ने अपनी एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 42 साल के पवन सोनी पुत्र रामवतार सोनी की मेन मार्केट में जेडीजे ज्वेलर्स नाम से एक ज्वेलरी की दुकान है। रिपोर्ट में बताया गया था कि शाम 5.20 बजे उनके मोबाइल पर ही एक वॉट्सएप कॉल आया। और फोन करने वाले ने कहा कि मैं रोहित गोदारा बीकानेर जेल से बोल रहा हूं। मुझे तुमसे 2 करोड़ रुपए चाहिए। हमसे मिलकर चलोगे तो बढ़िया रहेगा। नहीं मिलकर चलोगे तो आपको भी पता है कि हम क्या कर सकते हैं। हां या ना का रिप्लाई आज ही करना है। नहीं तो अपने नुकसान के लिए तैयार रहना। फिर 5.21 बजे भी उसी नम्बर से दूसरी बार वॉट्सएप कॉल आया। जिसमें उसी धमकी को दोहराया गया। इसके बाद पवन सोनी के वॉट्सएप नम्बर पर एक टैक्स मैसेज भेजकर भी 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। अपनी रिपोर्ट में पवन सोनी ने पुलिस से कहा था कि मुझे और मेरे परिवार को भी जान का खतरा है। हमें अभी पुलिस की सुरक्षा उपलब्ध करवाएं और इन आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई भी की जाए। पुलिस ने धारा 385 और 387 में एक मामला दर्ज भी कर लिया था और उपनिरीक्षक दिलीप सिंह को इस मामले की जांच सौंपी गई थी। पुलिस ने इसके लिए साइबर टीम भी गठित की थी। ज्वेलर पवन सोनी की डिमांड पर ही पुलिस ने उनके आवस पर भी एक गार्ड उपलब्ध करवाया था। रोहित गोदारा का नाम गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड में भी कई बार सामने आ चुका था। इसलिए पुलिस ने मामले को काफ़ी गम्भीरता से लेते हुए बाजार में ज्वेलर की दुकान के बाहर भी एक गार्ड लगा दिया था। और यह रोहित गोदारा भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here