Cristiano Ronaldo Son Died: सबसे अधिक गोल करने वाले महान फुटबॉलर पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के बेटे का गर्भ में ही निधन हो गया है। इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) के फॉरवर्ड रोनाल्डो ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। रोनाल्डो और उनकी पार्टनर जॉर्जिना ने पिछले साल बताया था कि वे जुड़वा बच्चों के माता-पिता बनने वाले हैं। इन्हीं दोनों बच्चों की डिलीवरी के वक्त बेटे का गर्भ में ही निधन हो गया जबकि बेटी अभी सुरक्षित है।
रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘बड़े ही गहरे दुख के साथ हमें बताना पड़ रहा है कि हमारे बेटे का निधन हो गया है। यह किसी भी माता-पिता के लिए सबसे बड़ा दुख है। केवल हमारी बेबी गर्ल का जन्म हमें इस पल को कुछ आशा और खुशी के साथ जीने की ताकत देता है। मैं सभी डॉक्टर्स और नर्सेज का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने काफी देखभाल की। हम इस खबर से बेहद टूटे हुए हैं और इस मुश्किल वक्त में लोगों से हमारी निजता बनाए रखने की अपील करते हैं। हम तुम्हें हमेशा प्यार करेंगे।’
संबंधित खबरें
रोनाल्डो की नेशनल फुटबॉल टीम पुर्तगाल ने हाल में यूरोपीय क्वालीफाइंग प्लेऑफ में उत्तरी मैसेडोनिया को 2-0 से हराकर फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया था। रोनाल्डो का यह पांचवां फीफा विश्व कप होगा। महान फुटबॉलर रोनाल्डो सबसे अधिक गोल करने वाले फुटबॉलर बने हैं। अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे अधिक गोल करने का रिकॉर्ड पहले से ही रोनाल्डो के नाम है। वह 800 से ज्यादा गोल दाग चुके हैं।