AIN NEWS 1 : यूपी में बड़े पैमाने पर चल रहे मदरसों का सर्वे अब पूरा हो चुका है और अब सरकार ने उनसे मिली जानकारी का आकलन करना भी शुरु कर दिया है . इसी बीच बिना मान्यता के चल रहे देश के सबसे बड़े मदरसे दारूल उलूम देवबंद को लेकर एक बडा विवाद शुरू हो गया है. यूपी मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर इफ्तिखार अहमद जावेद का कहना है कि दारूल उलूम मदरसे को मान्यता की कोई जरूरत नहीं है.
इस पर बीजेपी ने भी अपना पलटवार किया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा है कि यह देश संविधान के हिसाब से चलता है. अगर कोई काम अवैध और संविधान विरोधी पाया गया तो उस पर कार्रवाई तो जरूर होगी.लखनऊ में मीडिया से बात करते हुए यूपी मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर इफ्तिखार अहमद जावेद ने अपना दावा किया था कि दारुल उलूम देवबंद एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है. इसलिए उसे मान्यता लेने की कोई ज़रूरत नहीं है. मदरसे की प्रशंसा करते हुए बोर्ड चेयरमैन कहा कि दारुल उलूम पर बहस करना सूरज को दीया दिखाने के बराबर ही है. ऐसी संस्थाएं ही इस्लामिक दुनिया के लिए नजीर हैं. मदरसों को तंगनजरी से देखना बिलकुल ठीक नहीं’
दिपावली का ये पावन त्यौहार, जीवन में लाये खुशियाँ अपार,
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार, शुभकामनायें हमारी करें स्वीकार !!”@ainnews1_ की तरफ से आपको व आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!#ainnews1 #ain1 #दीपावली #दीपावली_2022 pic.twitter.com/jSZUXYDEuZ— 𝐀𝐈𝐍 𝐍𝐄𝐖𝐒 𝟏 (@ainnews1_) October 24, 2022
सहारनपुर में बने दारूल उलूम देवबंद की पैरवी करते हुए यूपी मदरसा बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि दारुल उलूम देवबंद 156 सालों से इस्लाम की तहजीब दे रहा है. उसकी विचारधारा पूरी दुनिया में जानी जाती है. इसलिए ऐसे मदरसों को मदरसा बोर्ड से मान्यता लेने की कोई ज़रूरत नहीं है. बोर्ड चेयरमैन यहीं नहीं रुके. डॉक्टर इफ्तिखार अहमद जावेद ने कहा कि दारूल उलूम देवबंद खुद मे एक यूनिवर्सिटी के बराबर है. वह देशभर में 4500 मदरसों को अब तक मान्यता दे चुका है. बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि मदरसों को तंगनज़री से देखना देश की तरक्की के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं.
बता दें अवैध मदरसों पर जरूर होगी कार्रवाई’
मदरसा बोर्ड चेयरमैन के इस बयान से अब पूरी बीजेपी उबल पड़ी है. यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सिंह ने कहा कि यह देश केवल संविधान से चलता है, किसी के भी पर्सनल कानूनों से नहीं. जो भी अवैध है, गैर सांविधानिक है, उस पर कार्रवाई तो जरूर होगी. भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार मदरसों के आधुनिकीकरण के लिए काम कर रही है. इसके सर्वे की रिपोर्ट अब आ गई है. वहां पर जो कमियां मिली हैं, उन्हें दूर करने की पूरी कोशिश की जाएगी. लेकिन गैर-कानूनी और बिना मान्यता के चल रहा है, उस पर निश्चित रूप से एक्शन सरकार द्वारा लिया जाएगा.
अब गैर-कानूनी मदरसों पर लटक रही तलवार
बताते चलें कि यूपी में मदरसों की संख्या और स्थिति जानने के लिए योगी सरकार ने पिछले महीने उनका एक सर्वे करवाया था. इस सर्वे की रिपोर्ट अब सरकार के पास पहुंच चुकी है और सरकार उसका विभिन्न एक्सपर्टों के जरिए भी अध्ययन करवा रही है. इस सर्वे में सैकड़ों मदरसे अवैध पाए गए हैं. कई ऐसे मदरसे भी मिले, जो सरकारी जमीन पर कब्जा कर बिना नियम कायदे के ही शुरू कर दिए गए. सहारनपुर में चल रहा देश का सबसे सबसे बड़ा मदरसा दारूल उलूम देवबंद भी गैर-कानूनी रूप से चलता ही पाया गया है, जिस पर अब कार्रवाई की तलवार लटक रही है.