स्वाती मालीवाल के साथ देर रात हुई बदसलूकी
एम्स के पास नशे में धुत्त व्यक्ति ने की छेड़छाड़ की कोशिश
विरोध करने पर 10-15 मीटर तक कार से घसीटा
AIN NEWS 1 नई दिल्ली: बता दें दिल्ली में अब राज्य की महिला आयोग की अध्यक्ष ही सुरक्षित नहीं रही है। वो शहर के हालात को ही देखने को निकली थीं। पर रात में नशे में चूर एक कार चालक ने ही खुद स्वाति मालीवाल के साथ ही छेड़खानी की बेशर्म कोशिश की। स्वाती मालीवाल ने ट्वीट कर कहा कि भगवान ने आज उनकी जान बचाई। स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर यह बताया कि उनके साथ बुधवार देर रात एक गाड़ी वाले ने नशे के हालत में काफ़ी ज्यादा छेड़छाड़ करने की कोशिश की। जब उन्होंने उसे पकड़ने की कोशिश की तो गाड़ी वाले ने शीशा बंद कर उन्हें 10 से 15 मीटर तक गाड़ी के साथ घसीटा। स्वाति के आरोपों पर दिल्ली पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।
कल देर रात मैं दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात Inspect कर रही थी। एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में मुझसे छेड़छाड़ की और जब मैंने उसे पकड़ा तो गाड़ी के शीशे में मेरा हाथ बंद कर मुझे घसीटा। भगवान ने जान बचाई। यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं, तो हाल सोच लीजिए।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 19, 2023
जाने एम्स के पास देर रात की घटना
स्वाति मालीवाल के साथ यह घटना बुधवार देर रात 11 बजे के आस-पास की ही बताई जा रही है। स्वाति ने अपने साथ हुए छेड़छाड़ पर ट्वीट कर जानकारी भी दी। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने बताया कि कल देर रात मैं दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात को देखने के लिए निकली थी। एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में मुझसे ही छेड़छाड़ की और जब मैंने उसे पकड़ा तो गाड़ी के शीशे में उसने मेरा हाथ बंद कर मुझे गाड़ी के साथ घसीटा। आज तो भगवान ने ही मेरी जान बचाई। यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष ही सुरक्षित नहीं, तो आप हाल सोच लीजिए।
जाने पूरी घटना क्या है जानिए
स्वाती मालीवाल के बताए अनुसार, यह घटना बुधवार देर रात की ही है। स्वाती एम्स अस्पताल के गेट नंबर 2 पर खड़ी थीं। तभी वहां नशे की हालत में एक व्यक्ति आया। उसने स्वाती मालीवाल को ही अपनी कार में बैठने के लिए कहा। स्वीति मालीवाल ने जब बैठने से मना कर दिया और उस शख्स को काफ़ी जोर से फटकारा। मालीवाल के मना करने के बाद नशे की हालत में उस शख्स ने कार का शीशा बंद कर दिया जिसके बाद स्वाति का हाथ कार में फंस गया। इसके कारण कार चालक स्वाति को 10 से 15 मीटर तक घसीटता ही ले गया। हालांकि स्वाती मालीवाल अब खतरे से बाहर हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।