Friday, January 24, 2025

Delhi: 5 दलालों ने झांसे मे फंसकर हड़प ली जीवनभ की कमाई, सैकड़ों लोगो की आंखों में दिखा अपने घर टूटने का दर्द!

- Advertisement -
Ads
- Advertisement -
Ads

AIN NEWS 1: देश की राजधानी दिल्ली में दलालों के चंगुल में फंसकर सैकड़ों परिवारों ने अपने जीवनभर की कमाई और घर दोनों ही गंवा दिए। दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद से प्रशासन ने जनवरी में किले की जमीन पर बसी बंगाली बस्ती (छुरिया मोहल्ला) के 1248 पक्के ढांचे वाली झुग्गियों पर उन्हे खाली करने का नोटिस चिपकाया था। इसके बाद से कई परिवार तो यह घर खाली कर चले गए थे, जबकि भारी संख्या में लोगों ने बुलडोजर और पुलिस बल देखकर कुछ ने अपना सामान समेटना भी शुरू किया।प्रशासन ने इन लोगों को घर खाली करने का पूरा समय दिया। लेकीन आननफानन में लोग जरूरी सामान निकालकर ही ले जा पाए। इनमे से कई परिवार तो आखिरी वक्त तक घर नहीं खाली करने पर भी अड़े रहे, उन्हें पुलिस बलों ने समझाकर किसी तरह से इस जगह को खाली करवाई। कई महिलाएं घर से निकलने के लिए तैयार ही नहीं थीं, तो महिला पुलिस ने इन्हें हटाया। एक सिरे से इन झुग्गियां को तोड़ने की कार्रवाई लगातार शाम तक चलती रही। भारी संख्या में दिल्ली पुलिस के अलावा आरएएफ की कई कंपनियां भी मौके पर तैनात की गई थीं। फायर ब्रिगेड व एंबुलेंस सेवा भी वहा तैनात की गई थी।

जाने इन लोगो ने बताया पांच दलालों ने मिलकर फंसाया

अपना घर टूटने का दर्द सैकड़ों परिवारों की आंखों में साफतौर से ही देखा जा सकता था। बुलडोजर घर ढहाते रहे और लोग ईंट-पत्थरों के बीच से ही अपना सामान निकालते रहे। लोगों ने बताया कि पुरातत्व विभाग ने जब से इनके घरों पर यह नोटिस चिपकाया, उनकी नींद ही गायब हो गई। अब वो कहां जाकर रहेंगे कुछ भी समझ में नहीं आ रहा। यहां पर पांच दलालों ने उन्हें फंसाया। अधिकतर लोग पढ़े-लिखे न होने से उन दलालों के चंगुल में फंस गए और अपने खून पसीने की कमाई देकर उन्होने यहां पर जमीन खरीद ली।

जाने कोर्ट ने कहा के चार सप्ताह के भीतर ही कब्जे को हटा लिया जाए

दिल्ली हाईकोर्ट ने इस केस की सुनवाई के दौरान 24 अप्रैल को एएसआई की खिंचाई की थी और कहा था कि वह ऐतिहासिक तुगलकाबाद किले में भी अतिक्रमण के मुद्दे पर मूकदर्शक बिलकुल नहीं बन सकता। कोर्ट ने हर हाल में यहां से चार सप्ताह के भीतर अतिक्रमण हटाने का अपना आदेश दिया था। एएसआई ने कोर्ट को बताया था कि उसने जनवरी में ही किले की जमीन पर बनीं 1248 झुग्गियों पर यह नोटिस चिपकाए हैं, लेकिन अन्य एजेंसियों को जैसे कि दिल्ली पुलिस, निगम, डीडीए के सहयोग के बिना अवैध निर्माण को हटाने में वह सक्षम नहीं है। इस पर पीठ ने दिल्ली पुलिस के साथ एमसीडी और स्थानीय एसडीएम से भी कहा था कि वे अतिक्रमण हटाने में एएसआई को आवश्यक सहयोग जल्द प्रदान करें। इसके बाद रविवार को ही ये कार्रवाई की गई।

जान ले कई सालों तक यह मामला ठंडे बस्ते में पड़ा रहा

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को 1995 में दिल्ली विकास प्राधिकरण से तुगलकाबाद किले की क़रीब 2661 बीघा जमीन रखरखाव के लिए दी गई थी, लेकिन केवल 25 सालों में तुगलकाबाद किले की करीब 1500 बीघा जमीन पर ही अवैध कब्जा हो गया था। वर्ष 2001 में किले की जमीन को अवैध तरीके से कब्जा किए जाने की एक जनहित याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई थी। लेकीन कई सालों तक यह मामला ठंडे बस्ते में ही पड़ा रहा, लेकिन 2016 में सुप्रीम कोर्ट ने इस पर अपना संज्ञान लिया और मामले को हाईकोर्ट के पास भेजकर मॉनिटरिंग करने का आदेश भी दिया। इस केस की सुनवाई तब से लगातार ही चल रही थी।

यहां पर लोगो ने 7-8 हजार रुपये प्रति वर्ग गज में खरीदी जमीन

लोगों ने यहां पर 7-8 हजार रुपये प्रति वर्ग फुट में कुछ 5 दलालों से यह जमीन खरीदी। अधिकतर मेहनत मजदूरी करने वाले लोगों ने ही किस्तों में यहां पैसे भरे। कई तो अब तक पैसे भर रहे थे और इस तरह से 10-15 सालों में करीब एक किमी के दायरे में ही यहां हजारों झुग्गियां बन गईं। लोगों ने बताया कि सुबह जब उनके मकान तोड़ने के लिए बुलडोजर आए तो भी दलालों ने कहा वे बिलकुल चिंता न करें, कुछ भी नहीं होगा। उन्हे भड़काने की भी कोशिश की कि सब बुलडोजर के सामने पत्थर लेकर खड़े हो जाना पुलिस वापस लौट जाएगी, लेकिन भारी संख्या में पुलिस बल देखकर लोगों की पत्थर उठाने की बिलकुल भी हिम्मत नहीं हुई।

- Advertisement -
Ads
AIN NEWS 1
AIN NEWS 1https://ainnews1.com
सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः।
Ads

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Polls
Trending
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
Related news
- Advertisement -
Ads