दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने MCD को बड़ी खुशखबरी , 5000 कच्चे कर्मचारी होंगे पक्के।

0
348

बता दे कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को यानी की आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और इस केजरीवाल जी ने एमसीडी के सभी कर्मचारियों को पक्का करने का एलान किया है उन्होने कहा है कि एमसीडी के 5000 कर्मचारी पक्के होंगे साथ ही सीएम केजरीवाल ने कहा कि पहले एमसीडी के कर्मचारियों को महीनों तक वेतन नहीं मिल पाता था. लेकिन हमारी सरकार ने पहले समय पर वेतन देना शुरु किया और जिसने भी कर्मचारी है उनकी नौकरी पक्की की जाएंगे. साथ ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली  के एमसीडी के सफाईकर्मियो से हमने वादा किया था और वो वादा हमने पूरा किया. नगर निगम में 5000 कच्चे सफाईकर्मियों को हमने पक्का कर दिया

 सीएम अरविंद केजरीवाल कहा जो वादा किया उसे पूरा किया

एमसीडी ने मंगलवार को पांच हजार सफाई कर्मियों को पक्का करने का प्रस्ताव पास किया। इसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, हमने जो वादा किया वो पूरा किया। एमसीडी चुनाव के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने गारंटी दी थी कि एमसीडी में सरकार बनने पर सफाई कर्मचारियों की नौकरी पक्की की जाएगी। सीएम ने एक ट्वीट के जरिए सफाई कर्मियों और उनके परिजनों को बधाई दी। सफाई कर्मियों से कहा कि वे दिल्ली के लोगों की सेवा मन लगाकर करें। वे मिलकर दिल्ली को साफ और सुंदर शहर बनाएंगे। साथ ही इस मौके पर दिल्ली की मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि विपक्ष ने सदन की कार्यवाही में बाधा डाली और बैठक शुरू होने से पहले हंगामा किया. इसके बावजूद जन हितैषी प्रस्ताव पास किए गए हैं. 5000 सफाई कर्मचारियों को नियमित करने और डीबीसी कर्मचारियों को एमटीएस बनाने के प्रस्ताव को पास कर दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here