AIN NEWS 1 Delhi-Noida : जान ले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के नोएडा दौरे पर रहेंगे. गृह मंत्री शुक्रवार को ही दिल्ली के पास ग्रेटर नोएडा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) शिविर का भी दौरा करेंगे और वो 4 करोड़वां पौधा भी लगाएंगे और अर्धसैनिक बल के आठ परिसरों में ही 15 नवनिर्मित भवनों का इलेक्ट्रॉनिक उद्घाटन भी करेंगे. इसी के मद्देनजर नोएडा के कुछ रास्तों पर नोएडा ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा. अमित शाह के नोएडा दौरे के ही मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है.
जान ले ये रास्ते बंद
18 अगस्त 2023 को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में वीवीआईपी दौरे के चलते हुए सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक सेक्टर-37 से न्यू अशोक नगर बॉर्डर तथा न्यू अशोक नगर बॉर्डर से सेक्टर-37 तक डीएससी मार्ग पर भी ट्रैफिक बंद रहेगा. इसके अलावा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर दोनों ओर कुछ देर के लिए ही यातायात रोका जाएगा. परेशानी से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने अपना अन्य रूट बताए हैं.
यातायात एडवाइजरी
दिनांक 18.08.2023 को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत समय 11ः00 बजे से 15ः00 बजे तक सेक्टर-37 से न्यू अशोक नगर बॉर्डर तथा न्यू अशोक नगर बॉर्डर से सेक्टर-37 तक डीएससी मार्ग पर यातायात आवागमन प्रतिबन्धित किया जायेगा..
☎️ न०–9971009001 pic.twitter.com/NBwTzM50tt— Noida Traffic Police (@noidatraffic) August 17, 2023
आप इन रास्तों का करें इस्तेमाल
ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक, न्यू अशोक नगर बॉर्डर से गोलचक्कर चौक, रजनीगंधा चौक, अट्टापीर चौक, बॉटनिकल गार्डन होकर डीएससी रोड से छलैरा, बरौला, भंगेल, फेस-2, सूरजपुर आदि रास्तों को जाने वाला ट्रैफिक कोण्डली दिल्ली से होकर नोएडा में एंट्री कर आगे जा सकते हैं.वहीं, सूरजपुर, फेस-2, बरौला, छलैरा होकर सेक्टर-37 से बॉटनिकल गार्डन, अट्टा मार्किट, अट्टापीर चौक, रजनीगंधा चौक, गोलचक्कर चौक होकर न्यू अशोक नगर से दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात शशिचौक, सेक्टर-31/25 चौक, स्पाईस चौक, स्टेडियम चौक, झुण्डपुरा चौक से कोंडली से होकर आगे जा सकते हैं.
इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
हालांकि सभी एमरजेंसी वाहन को जरूरत के मुताबिक बंद रास्तों पर भी भेजा जाएगा. इसके साथ ही इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने हेल्प लाइन नंबर – 9971009001 जारी किया है और असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की सलाह दी है.